
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संयोजक
-प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वर्गवास होने पर नेताजी फाउण्ड़ेशन का संयोजक पद रिक्त हो गया था

(सिरोही हैडलाइन)
सिरोही।अखिल भारतीय ‘‘भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति(नेताजी फाउण्ड़ेशन)मुख्यालय सिरोही के संस्थापक अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने 79 वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रहित में कार्यालय आदेश जारी कर नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय संयोजक पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनोनीत किया हैं।
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वर्गवास होने से नेताजी फाउण्ड़ेशन का संयोजक पद रिक्त हो जाने पर स्वाधीनता दिवस की 79 वीं वर्षगाठ पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के पदचिन्हों पर चल रहे राष्ट्रभक्त व कुशल राजनीतिज्ञ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय संयोजक पद पर तुरन्त प्रभाव से सुशोभित किया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के प्रति पूर्ण वफादारी निभाते हुए पिछले काफी लम्बे समय से महान स्वतंत्रता सैनानी,आजादी के मसीहा,भारत के प्रथम आईसीएस अधिकारी सुभाषचन्द्र बोस को न्याय दिलाने व पूरे भारत में नेताजी के नाम से अलख जगाने वाले आजादी के महानायक के प्रति जो रूचि दर्शायी हैं वह तारीफे काबिल है।उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानंत्री नेताजी फाउण्ड़ेशन के अब राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते देश की एकता,अखण्डता व बलशाली भारत बनाने जैसे सपनों को साकार करने तथा उनके मार्गदर्शन में रहकर नेताजी फाउण्ड़ेशन देशहित में उत्कृष्ट,उम्दा व उल्लेखनीय कार्य करने का हमें मौका मिलेगा।मेघवाल ने देश के प्रधानमंत्री एवं नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय संयोजक को स्वाधीनता दिवस की 79 वीं वर्षगाठ पर बधाई देते हुए इस गरीमामय पद पर सुशोभित होने के लिए उनसे विनम्र आग्रह व अपील की हैं ताकि नेताजी फाउण्डेशन न केवल भारत में बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त कर सके।
मेघवाल ने कहा कि काश! मेरे आजाद भारत में ऐसे हजारों नरेन्द्र मोदी पैदा हो जिससे मेरा राष्ट्र गौरवान्वित महसूस करें और इसी के साथ बलशाली राष्ट्र की हम कामना करते है।





