Explore

Search

November 8, 2025 8:54 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

देव झुलनी एकादशी पर्व-देवताओं की मूर्तियों को कराया स्नान

शोभायात्रा के भव्य आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया देव झुलनी एकादशी पर्व

-शोभायात्रा में नगर के विभिन्न मंदिरों से देवताओं की 08 पालकियां की गई शामिल

-पुखराज परिहार-
शिवगंज।’हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की’ व ‘राधे कृष्ण,गोपाल कृष्ण’ के जयकारों के साथ नगर में बुधवार को भव्य रेवाड़ी निकालकर देव झुलनी एकादशी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास पुर्वक मनाया गया।मय रेवाड़ी शोभायात्रा में 11 सौ के करीब महिला, पुरुष व बच्चों ने भाग लेकर दर्शन व प्रसाद का लाभ प्राप्त किया।

नगर के विभिन्न मन्दिरों से सायं 4.30 बजे से एक-एक कर देवताओं की 08 पालकियां गोलबिल्डिग स्थित गजानंद मंदिर के बाहर पहुंचने पर पूर्व निर्धारित समय पर ठीक 05 बजे भव्य शोभायात्रा के रुप में रेवाडियां भारी जनसमुह की उपस्थिति में ढ़ोल-धमाकों के बीच रवाना की गई।इसके साथ ही शुरु हुई जोरदार बरसात के बावजूद शोभायात्रा यथावत जारी रखते हुए मुख्य बाजार से होली चौक व छिपावास से गुजरते हुए जवाई नदी पहुंची।शोभायात्रा में युवाओं की टोली ने नाचते व झुमते हुए आनंद लिया।

जवाई नदी में सभी 08 पालकियों को टेबलों पर स्थापित कर साथ आये सभी पंडितों ने नदी में बहते पानी से विधि विधान पुर्वक देवताओं की मूर्तियों को स्नान करवाकर पुनः पालकियों में विराजित किया।इस दौरान पंडितों ने देवताओं की आरती कर व बतौर प्रसाद पंजरी का वितरण कर उपस्थित जनसमुह को धर्मलाभ दिया।इस अवसर पर विशेष रूप से अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट,अग्रवाल युवा संघ व अग्रवाल महिला मंड़ल के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा में सम्मिलित सभी महानुभावों को शीतल केरी शरबत व पंजरी का प्रसाद वितरित कर धर्मलाभ दिया गया।
शोभायात्रा जवाई नदी से पुनःरवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए करीब 07 बजे कलापुरा स्ट्रीट मार्ग पर स्थित श्री गोपाल जी मंदिर पहुंची,जहां पूजन-आरती के पश्चात विसर्जन किया जाकर सभी पालकियों को मंदिरों में ले जाकर मूर्तियां पुनःविराजित की गई।

शोभायात्रा में इन मंदिरों से सम्मिलित की गई पालकियां-
रेवाड़ी की शोभायात्रा में गोशाला के श्री कृष्ण मंदिर,श्री गोपाल जी मन्दिर,नामदेव छिपा समाज के ठाकुर जी मंदिर,स्वर्णकार समाज के श्री राम मंदिर,नेहरु नगर से विश्वकर्मा मंदिर,खाडियावास से रामदेव मंदिर,श्री राम झरोखा मंदिर इत्यादि से 08 पालकियां शामिल की गई।

शोभायात्रा में इनकी रही उपस्थिति-
रेवाड़ी की शोभायात्रा आयोजन में व्यवस्थाओं के निमित्त मुख्य भूमिका निभा रहे श्री गजानन सनातन धर्म मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश पुरी गोस्वामी,मंत्री सोमप्रसाद साहिल व रतनलाल गहलोत इत्यादि सभी पदाधिकारी-सदस्य,गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार,मंत्री डाॅ.रवि शर्मा,
नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन वजींगराम घांची,पूर्व नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण परिहार,पूर्व पार्षद जयंतीलाल सोनी, अरविंद परारिया,बंटी गहलोत,स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पारसमल सोनी,माली समाज के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल टांक,मांगीलाल गहलोत,श्री राधा श्याम सुंदर सेवा समिति के सदस्य छगनलाल परिहार,सुरेश गहलोत,नामदेव छिपा समाज के खिमचंद परारिया,अग्रवाल समाज के दीपक बंसल,पंकज अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल,पंडित कृष्ण कुमार दवे,महेंद्र कुमार दवे,श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भंवरलाल मालवीय लोहार,श्री महादेव महिला मंड़ल अध्यक्ष उषा सोनी,कमला मालवीय लोहार,अन्जू अग्रवाल के अलावा मातृशक्ति में हस्तूबेन खंडेलवाल, ललिता शर्मा इत्यादि ने उपस्थिति दी।

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.