Explore

Search

November 8, 2025 8:52 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

श्री अम्बिका माता मंदिर प्रांगण में नवरात्रि महोत्सव पर गरबा नृत्य का होगा भव्य आयोजन

आयोजन कमेटी की पहली बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम की भव्यता के लिए अनेक निर्णय पारित

-10 दिवसीय शारदीय नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 22 सितम्बर को होगा

-पुखराज परिहार-
शिवगंज।नगर में स्थित आद्यशक्ति श्री अम्बिका माता के अतिप्राचीन मंदिर परिसर में दस दिवसीय शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर 12 वें गरबा नृत्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा।
मंदिर का संचालन कर रहे पंजीकृत श्री अम्बिका माता मंदिर ट्रस्ट के मार्गदर्शन में पिछले महिनों गठित श्री अम्बिका मंदिर नवरात्रि गरबा आयोजन कमेटी की शारदीय नवरात्रि गरबा आयोजन के निमित्त गुरुवार की रात्रि को मंदिर प्रांगण पर आयोजित पहली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए।

मंदिर कार्यालय में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष धनराज गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम 22 सितम्बर से आरम्भ हो रहे 10 दिवसीय शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर मंदिर परिसर में गरबा नृत्य कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा व विचार-विमर्श कर उपस्थित पदाधिकारी-सदस्यों से तैयारियों में जुट जाने का आग्रह किया गया।
बैठक में बताया गया कि 12 वें गरबा नृत्य कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ पर आयोजन के लाभार्थी बिशनगढ़ (जालोर)निवासी सोनी जयन्तिलाल पुत्र सांकलचंद जी बाड़मेरा होंगे।गरबा आयोजन कमेटी की ओर से सौभाग्य शाली लाभार्थी परिवार का ढ़ोल-धमाकों व गाजों बाजो के साथ सामैया कर स्वागत-सम्मान किया जायेगा।नवरात्रि घटस्थापना के स्थाई लाभार्थी शिवगंज निवासी हाल खड़की-पुना शा.भंवरलाल पुत्र कुन्दन मल जैन भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक की समाप्ति पर पारित निर्णय के संदर्भ में विस्तृत जानकरी देते हुए कमेटी अध्यक्ष धनराज गहलोत ने सिरोही हैडलाइन को बताया कि आयोजन कमेटी की देखरेख में गरबा कार्यक्रम के साथ मनाये जा रहे शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर अम्बिका माता मंदिर को इस बार विशेष रूप से जगमग करती रोशनी, शानदार पांडाल,विविध प्रकार के फूलों व अन्य सामग्रियों से दुल्हन की तरह सजाकर बेहद आकर्षक किया जायेगा।
गहलोत ने बताया भव्यता स्वरूप गरबा कार्यक्रम में बालिकाओं,माताओं व बहिनों को ट्रेडिशनल ड्रेस,राजपूती, कांठियावाड़ी,पंजाबी,हरियाणवी व मनभावन ड्रेस पहनकर आने पर डांडिया नृत्य के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्राथमिकता दी जायेगी।उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को दूर्गा अष्टमी पर मंदिर प्रांगण में नवचण्ड़ी यज्ञ कार्यक्रम किया जाकर रात्रि 08 बजे यज्ञ की पुर्णाहुति की जायेगी।इसी तरह 06 अक्टूबर को भी प्रतिवर्ष की भांति गरबा नृत्य कार्यक्रम के साथ शरद पूर्णिमा का शानदार आयोजन किया जायेगा।इस आयोजन में सम्मिलित सभी भक्तगणों को बादाम केसरी खीर का प्रसाद वितरित किया जायेगा।
कमेटी के सभी पदाधिकारी-सदस्य आयोजन के दौरान सफेद ड्रेस कोड में दुपट्टा व बेज लगाकर व्यवस्था में अपनी सेवाएं देकर जिम्मेदारी निभायेंगे।

कमेटी की पहली बैठक में इनकी रही उपस्थिति-
कमेटी की पहली बैठक में 21 सदस्यीय कमेटी मेंसे अध्यक्ष धनराज गहलोत सहित 14 सदस्यों में क्रमशःओमप्रकाश परिहार,कैलाश भाई,सुरेश बोराणा,गणेशराम भाटी, प्रकाश कुमावत,पंकज सोनी,भागीरथ सोनी,प्रवीण गहलोत, श्रवण माली,अर्जुन मेवाड़ा,अर्जुन परिहार फूलवाला व पाताल कुमार जैन ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए पारित प्रस्तावों पर अपनी सहमति प्रकट की।

 

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.