Explore

Search

November 8, 2025 8:54 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नेताजी फाउण्ड़ेशन द्वारा देवमाली गांव को गोद लेने पर ग्रामवासियों में हर्ष की लहर

गोद लेने के बाद पहली बार गांव के दौरे पर गए राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल का किया भव्य स्वागत

-ग्रामवासियों को गांव के सर्वांगीण विकास की उम्मीद जगी,फाउण्ड़ेशन के प्रति कृतज्ञता पुर्वक जताया आभार

(सिरोही हैडलाइन)
सिरोही/मसूदा।”भारत रत्न” नेताजी सुभाषचन्द्र बोस फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल द्वारा ब्यावर जिला अन्तर्गत मसूदा तहसील में भगवान देवनारायण जी के समाधि स्थल देवमाली गांव को उसके सर्वांगीण विकास के लिए गोद लेने पर ग्रामवासियों में हर्ष की लहर हैं।

गोद लेने की घोषणा के बाद इस प्रक्रिया में नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोद अभियान के प्रभारी लुम्बाराम मेघवाल ब्यावर के जिला कलेक्टर कमलराम मीणा को पत्र के जरिए अवगत करवाकर जब पहली बार 06 सितम्बर,शनिवार को देवमाली गांव के एक दिवसीय दौरे पर गये तो ग्रामवासियों ने उनके स्वागत-सम्मान में पलकपावड़े बिछाए।
मेघवाल जैसे ही कार द्वारा देवमाली गांव पहुंचे तो ग्रामवासी एकत्रित हुए और सर्वांगीण विकास की भावना के साथ गांव को गोद लेने के लिए कृतज्ञता पुर्वक उनके प्रति आभार प्रकट किया।

मेघवाल के स्वागत-सम्मान की कड़ी में पहले भगवान देवनारायण मंदिर समिति कार्यालय में कार्यक्रम रखा गया जहां उनका साफा-पुष्पाहार पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।तत्पश्चात ग्राम पंचायत भवन के सभागार में रखा जाकर स्वागत-सम्मान किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में सरपंच प्रतिनिधि पीरुराम गुर्जर,सचिव रामलाल शर्मा,मंदिर कमेटी से जुड़े सेवादार रामलाल गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर,रामकरण गुर्जर,शिवराज गुर्जर,महावीर गुर्जर,गोविन्दराम गुर्जर,सुखाराम गुर्जर,पूर्व सरपंच माधुराम गुर्जर,रामदेव गुर्जर, नाथुलाल गुर्जर, जीवराज गुर्जर, जिला परिषद सदस्य महावीर गुर्जर, डेयरी सदस्य रामकरण गुर्जर व रामलाल गुर्जर आदि ने उपस्थित रहकर गांव को गोद लेने पर खुशी जताते हुए फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत-सम्मान कर आभार व्यक्त किया।इस मौके उनके साथ गए शिवगंज के वरिष्ठ जर्नलिस्ट पुखराज परिहार, मेघवाल की धर्मपत्नी व फाउण्ड़ेशन की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती शान्ता मेघवाल व उनके पुत्र नरेश का भी दौनों जगह स्वागत-सम्मान किया गया।

नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी का सकारात्मक सहयोग मिला तो निश्चित तो पर गांव के सर्वांगीण विकास में आयाम स्थापित करेंगे।उपस्थित लोगों ने गांव का विकास कराने की मेघवाल की प्रतिबद्घता पर सहमति प्रकट की।
सरपंच प्रतिनिधि पीरुराम गुर्जर ने कहा कि पिछले वर्ष 27 सितम्बर 2024 को केन्द्र सरकार ने देवमाली गांव को पर्यटन स्थल घोषित किया हैं।लगभग एक वर्ष होने को आया हैं,लेकिन गांव में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ हैं।

मेघवाल ने विद्यालयों का भी किया निरीक्षण-
नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने देवमाली गांव के दौरे के दौरान लगे हाथों वहां स्थित समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर प्रधानाचार्य मनीष कटारिया सहित स्टाफ से मुलाकात कर शिक्षा प्रगति की जानकारी हासिल की।

इसी के साथ देवमाली गांव से कोई 03 किलोमीटर दूर स्थित देवनारायण बालक आवासीय विद्यालय जाकर भी निरीक्षण किया और कार्यवाहक प्रधानाचार्य मदनलाल पंचोली सहित मौजूद समस्त स्टाफ से मुलाकात की। शनिवार को विद्यालय का अवकाश होने पर विद्यार्थियों की कम उपस्थिति के बावजूद मेघवाल ने अपने क्रातिकारी विचारों से लाभान्वित किया।
मेघवाल ने पिछले दिनों शिक्षा दान अभियान के तहत देवमाली गांव जाकर इन दोनों विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सारगर्भित व क्रातिकारी उद्बोधन के जरिए देशभक्ति का पाठ पढ़ाकर जाग्रत किया था।इससे विद्यार्थियों में देशभक्ति का ऐसा जज्बा जाग्रत हुआ कि मेघवाल जब वहां पहुंचे तो विद्यार्थियों ने उनका आजादी के परवाने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जयहिंद नारों से वेलकम किया।

धाम के रुप में स्थित 350 घरों की बस्ती हैं देवमाली गांव-
भगवान देवनारायण जी का समाधि स्थल देवमाली गांव विकास को तरसती कच्चे 350 घरों की एक ही गुर्जर जाति व एक ही कुटुंब की बस्ती हैं।
इस छोटे से गांव में भगवान देवनारायण जी की असीम कृपा दृष्टि व चमत्कार से देश विदेश से कैंसर जैसी भयानक बिमारी से पीडित हजारों की संख्या में लोग आकर धोक लगाते हैं और वहां निवासरत राधाकिशन महाराज व उनके अग्रज पुत्र पौत्र से झाड़ा लगवाकर पीड़ा से राहत पाते हैं।
भगवान देवनारायण के दर्शन करने व धोक लगाने हजारों की तादाद में लोगों के आगमन पर इस देवमाली गांव को धाम का दर्जा मिल गया हो लेकिन गांव में निवासरत लोगों व श्रद्वालुओं के लिए सरकारी सुविधा के नाम पर कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं हैं।
समूचे गांव व धाम परिसर के इर्द-गिर्द का स्थल बरसात के दिनों में कादा कीचड़ व गंदगी से अटा पड़ा हैं।ऐसे में लोगों व श्रद्वालुओं के आवागमन में परेशानी होती हैं।बिजली की भी माकुल व्यवस्था उपलब्ध नहीं हैं।बिजली की भारी कटौती व उतार-चढ़ाव की स्थिति में भीषण उमस भरी गर्मी में सबका जीना मुहाल हो रहा हैं।
बिजली की भारी भरकम समस्या से निजात पाने के लिए बहुत ही 33 के.वी.ग्रीड़ सब स्टेशन स्थापित करने के लिए नेताजी फाउण्ड़ेशन की ओर से अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने हाल ही में राज्य सरकार को पत्र लिखा हैं।

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.