Explore

Search

November 8, 2025 8:56 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

शिविर में विभिन्न ग्रुपों का 100 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया

-शिविर में 09 महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर सम्मिलित होकर स्वैच्छिक रक्तदान किया

-पुखराज परिहार-
शिवगंज।रक्तदान-महादान,रक्तदान-जीवनदान की संकल्पना को साकार करने के लिए माली समाज नवयुवक मंड़ल ने रचनात्मक पहल कर द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित कर 100 यूनिट रक्त का संग्रह करने में सफलता पाई हैं।

श्राद्ध पक्ष की अष्टमी रविवार को माली समाज धर्मशाला गोकुलवाड़ी प्रांगण में नवयुवक मंड़ल के तत्वावधान में प्रातः09 से दोपहर 02 बजे तक आयोजित द्वितीय शिविर के दौरान विभिन्न ग्रुपों की 09 महिलाओं सहित 100 युवकों ने बढ़चढ़कर भाग लेकर स्वैच्छिक रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया हैं।

माली नवयुवक मंड़ल के मंत्री महेश टांक ने शिविर की विस्तृत जानकरी देते हुए दैनिक मरुनाद को बताया कि सुमेरपुर के डाॅक्टर देवल पटेल हाॅस्पीटल के श्री ब्लड़ बैंक के प्रबंधक हिमानी पटेल के सानिध्य एवं लाभार्थी परिवार माली प्रकाश भाटी व उनके पुत्र अजय व गजेन्द्र के अर्थ सहयोग से शिविर के सफल आयोजन में रक्तदान करने वाली 09 महिलाओं में दीपिका गहलोत,कृतिका भाटी, सरस्वती सोनी,ललिता,रेखा टांक,सरोज भाटी,दमयन्ती, निशा व रमीला इत्यादि शामिल हैं।नवयुवक मंड़ल के अनेक पदाधिकारी-सदस्यों ने भी सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया।

नवयुवक मंड़ल के आमंत्रण पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅक्टर रक्षा भंडारी,पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी,प्रदेश कांग्रेस सचिव हरीश परिहार,नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन वजींगराम घांची, पूर्व नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण परिहार ने शिविर का अवलोकन कर आयोजन के लिए नवयुवक मंड़ल के अध्यक्ष नरेंद्र परिहार व उनकी टीम को धन्यवाद दिया और सफलता पर बधाई दी।अतिथियों व भामाशाह परिवार का नवयुवक मंड़ल की ओर से स्वागत-सत्कार किया गया।

इस अवसर पर माली समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंकरलाल परिहार,पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल टांक, मांगीलाल गहलोत,बाबूलाल गहलोत,पूर्व उपाध्यक्ष धनराज गेहलोत,  गणेशराम भाटी,संस्थान के मंत्री मोहनलाल गहलोत, ओमप्रकाश परिहार,प्रकाश परिहार,दिलीप टांक,भाजपा नगर मंड़ल अध्यक्ष ताराराम कुमावत,ग्रामीण मंड़ल अध्यक्ष प्रताप परमार, प्रकाश भाटी,मोहनलाल सोलंकी,दीपक गोयल व श्री धाम सुंदर संस्थान के वरिष्ठ सदस्य यदुनन्दन दास प्रभुजी सहित अनेक प्रमुख समाज बंधओं ने उपस्थित रहकर नवयुवक मंड़ल के पदाधिकारी-सदस्यों का मनोबल बढ़ाया।

नवयुवक मंड़ल के अध्यक्ष नरेंद्र परिहार,पदाधिकारी-सदस्य मुकेश सोलंकी,मयूर परिहार,विजय सुंदेशा,रमेश सुंदेशा, महेंद्र गहलोत,रवि कच्छवाह,कुलदीप सोलंकी,भरत परिहार, मनीष परिहार,गौतम परिहार व डाॅक्टर संजय परिहार ने शिविर के दौरान रक्तदान करवाने में सहयोग दिया और रक्तदान दाताओं,भामाशाह परिवार व अतिथि नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
शिविर में रक्तदान दाताओं को अतिथियों व भामाशाह के हाथों सर्टिफिकेट व उपहार प्रदान किए गए।साथ ही फल,बिस्किट,काफी की शानदार व्यवस्था के साथ भोजन भी उपलब्ध करवाया गया।

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.