
श्री अम्बिका माता मंदिर में 12 वें एवं गोकुलवाड़ी चौक में 43 वें गरबा नृत्य कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन
-दोनों ही स्थलों पर आयोजन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप,घटस्थापना के साथ होगा गरबों का होगा शुभारंभ
-पुखराज परिहार-
शिवगंज।अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा सोमवार से शुरु हो रही शक्ति उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवगंज नगर की पावन धरा पर दस दिवसीय गरबा नृत्य कार्यक्रम की धूम रहेगी।
नगर के अतिप्राचीन मगर जीर्णोद्धारित आद्यशक्ति श्री अम्बिका माता मंदिर प्रांगण में 12 वें एवं गोकुलवाड़ी काॅलोनी चौक पर 43 वें गरबा नृत्य कार्यक्रम की बहुत ही सुंदर सजावट के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया हैं।

श्री अम्बिका माता मंदिर ट्रस्ट के मार्गदर्शन में नवगठित नवरात्रि गरवा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष धनराज गहलोत ने सिरोही हैडलाइन को बताया कि गरबा नृत्य कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।आयोजन कमेटी के सदस्यों ने रविवार की सायं तैयारियों का जायजा लेकर अंतिम रूप दिया हैं।
अम्बिका माता मंदिर व सम्पूर्ण परिसर को डोम सहित फूलों के बनावटी गुलदस्तों व एवं रोशनी से सजाया गया हैं।
मन्दिर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिका मंदिर में सोमवार को सुबह 10.00 बजे स्थाई लाभार्थी स्थानीय घांचियों वास हाल खडकी-पुना व्यवसायी भंवरलाल पुत्र कुन्दन मल जैन द्वारा श्रंगार के साथ घट स्थापना की जायेगी एवं पूजा-पाठ का कार्यक्रम किया जायेगा।
इसी तरह शाम 08 बजे समूचे आयोजन में अर्थ सहयोग के लाभार्थी बिशनगढ़ निवासी जयंतीलाल पुत्र सांकलचंद सोनी का गाजों-बाजों व ढ़ोल-धमाकों के साथ स्वागत-सामेला किया जायेगा।तत्पश्चात उनके हाथों मन्दिर में पूजा पाठ कर दीप प्रज्ज्वलन व विधिवत फीता काटकर गरबा नृत्य व डांडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा।
दूर्गाष्टमी को मंदिर परिसर में सायं 04 बजे से 8.30 तक हवन-यज्ञ आयोजन के लाभार्थी के यज्ञमान में किया जायेगा।हवन-यज्ञ की पुर्णाहुति के बाद महा आरती व उपस्थित सभी भक्तों व श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जायेगा।इसके साथ ही लाभार्थी परिवार का दुपट्टा पहनाकर व सम्मान-पत्र देकर बहुमान किया जायेगा।

इनकी तरफ से दस दिन होगा प्रसाद का वितरण- प्रथम दिन श्रीमती पुष्पा देवी-मोहनलाल जी अरोड़ा शिवगंज,दूसरे दिन श्रीमती राज कुमारी-विष्णु भाई अरोड़ा शिवगंज,तीसरे दिन स्वर्गीय दिनेश कुमार-किशनलाल जी भेव वाले,चौथे दिन विजय फार्मा प्रेमभाई शिवगंज,पांचवें दिन सुथार जवान जी-हरनाथ जी शिवगंज,छठे दिन मुनिराज टेक्सटाइल राजू भाई चौधरी,सांतवे दिन अमृतलाल जी-समरथमल जी जैन बैंगलोर,आठवें दिन जय अम्बे,नौवें दिन सोनी जयन्तिलाल-सांकलचंद जी बिशनगढ, दसवें व अंतिम दिन शा मदनलाल जी-भूरमल जी जैन बैंगलोर को नवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रसाद वितरण के लाभार्थी बनने का परम सौभाग्य मिला हैं। जबकि शरद पूर्णिमा को बादाम-केसर की खीर प्रसाद का वितरण श्रीमती पलक-पाताल भाई जैन शिवगंज की ओर से किया जायेगा।


गोकुलवाड़ी चौक में भी भव्यता के साथ हो रहा हैं आयोजन- इसी तरह नगर की माली बहुतायत गोकुलवाड़ी काॅलोनी चौक में भी प्रतिवर्ष की भांति श्री नवरात्रि गरबा महोत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 43 वें गरबा नृत्य कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ गहलोत ने बताया कि सोमवार को घट स्थापना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और रात्रि में विधिवत गरबों का शुभारंभ किया जायेगा।





