Explore

Search

November 8, 2025 8:55 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

शारदीय नवरात्रि पर गोकुलवाडी में गरबों का भव्य आयोजन

गोकुलवाड़ी में शारदीय नवरात्रि पर गरबा नृत्य कार्यक्रम के प्रति नृतकों में खासा उत्साह

-43 वें गरबा कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति नवरात्रि महोत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में हो रहा हैं

पुखराज परिहार-
शिवगंज।आद्यशक्ति नवदुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि महोत्सव का तीसरा दिन गरबा नृत्य कार्यक्रम को योवन की ओर अग्रसर करने वाला साबित हुआ।

गुजरात राज्य की तर्ज प सीमावर्ती राजस्थान के सिरोही जिला अन्तर्गत शिवगंज में शक्तिपीठ के रुप में स्थापित सबसे बड़े जीर्णोद्धारित श्री अम्बिका माता मंदिर प्रांगण,नगर की माली बहुतायत गोकुलवाड़ी काॅलोनी के चौक सहित नगर के विभिन्न स्थलों पर गरबा नृत्य का भव्य कार्यक्रम आयोजित किय गया हैं।

गोकुलवाड़ी चौक में नवरात्रि महोत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में 43 वें गरबा कार्यक्रम का बेहतरीन रोशनी व अन्य सजावट के साथ हो रहे आयोजन को लेकर हर कोई उत्साहित हैं।गरबों की धमक के बीच डांडिया नृत्य करने वाले युवक-युवतियों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं।

गोकुलवाड़ी में गरबा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिन प्रतिपदा सोमवार को रात्रि 10 बजे बतौर अतिथि आमंत्रित शिवगंज से लगते वेरा जेतपुरा गांव रोड़ पर हाल ही स्थापित किए गए आवासीय प्रोजेक्ट “म्हारो आंगन” के डायरेक्टर बालोतरा निवासी मुकेश गहलोत ने सपत्नीक अपने कमल हाथों से विधिवत फीता काटकर किया।
श्री अम्बे माता की घटस्थापना के साथ विधि-विधान से प्रतिष्ठापित की गई भव्य मूर्ति की पूजा-अर्चना व आरती के बाद गरबा शुभारंभ की रस्म अदायगी की गई।इस अवसर पर अतिथि मुकेश गहलोत का महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ गहलोत ने साफा-पुष्पाहार से व उनकी धर्मपत्नी ज्योतिका का गायत्री देवी टांक व निकिता गहलोत ने शाॅल व पुष्पाहार से स्वागत-सम्मान किया।

अतिथि मुकेश गहलोत व समिति अध्यक्ष सिद्धार्थ गहलोत के उद्बोधन के बाद गरबा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक गहलोत ने किया।
कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण परिहार, माली समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंकरलाल परिहार,पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल टांक,शंकरलाल सुन्देशा परिहार सहित छत्तीस कौम के अनेक प्रबुद्ध महानुभावों की मौजूदगी रही।
इस अवसर पर महोत्सव सेवा समिति के अन्य पदाधिकारी-सदस्य महेश टांक,अर्जुन गहलोत,मुकेश सोलंकी,नवीन पूनिया,मयूर मंड़ोरा परिहार,बादल परिहार,गौतम परिहार व भावेश सेन सहित दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने आयोजन की व्यवस्था को संभाला।

इसी तरह गोकुलवाड़ी से लगती श्रीमती मगनीबाई-हंसाराम जी परिहार काॅलोनी,हीरागर वाड़ी व छावनी में भी गरबा कार्यक्रम में डांडियों के साथ नतृकों के थिरकते पैर लोगों को आकर्षित किए हुए हैं।

 

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.