Explore

Search

November 8, 2025 8:48 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मधुमेह रक्त जाँच शिविर एवं कार्यशाला का अनोखा आयोजन

श्री जागनाथ महादेव ट्रस्ट द्वारा मधुमेह रोग निदान व उपाय पर कार्यशाला आयोजित

-प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर जितेंद्र नागर ने निदान व बचाव के उपायों से लोगों को किया लाभान्वित

-पुखराज परिहार-
शिवगंज,।गुजरात राज्य अन्तर्गत डीसा शहर में अपने निजी हॉस्पिटल के माध्यम से सेवारत देश के प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर जितेंद्र नागर ने सुझाव दिया कि मधुमेह रोग से पीड़ित व्यक्ति अगर चिकित्सीय इलाज के साथ प्रतिदिन पांच सूत्री कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दें तो वह इस रोग को नियंत्रित रख सामान्य जीवन की ओर लौट सकता हैं।

प्रतिदिन भोजन तीन बार खाना, समय पर खाना और थोड़ा-थोड़ा खाना,चिकना नही खाना व मिठा नहीं खाना।इन पांच सूत्री चीजों पर विशेष ध्यान देकर ही पीडित व्यक्ति अपनी जीवन शैली में आमूलचूल परिवर्तन ला सकता हैं।
डॉक्टर नागर श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट शिवगंज के तत्वावधान में मन्दिर परिसर के सभा भवन में मधुमेह रोग खून जांच शिविर के दो दिन बाद रविवार को आयोजित कार्यशाला में रोग होने के कारण व निदान के उपाय की उपस्थित लोगों को जानकारी से लाभान्वित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि खाने-पीने पर ध्यान देकर सामान्य जीवन जी रहे व्यक्ति भी रोग ग्रस्त होने से बच सकते हैं।

डॉक्टर जितेंद्र नागर ने कहा कि लोग प्रकृति का अनुसरण न कर उससे विमुख होकर इस रोग में फंस रहे हैं और भारत भर में बहुत ही तेज गति से मधुमेह रोगियों में इजाफा हो रहा हैं।उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि महामारी की तरह फैल रही इस बिमारी से बचने व पीडित प्रत्येक इन्सान को प्रतिदिन कम से कम 05 किमी.पैदल चलना,नियमित व्यायाम करना व 07 या 08 घंटे की आरामदायक निंद लेना भी बेहतर उपाय हैं।

डाॅक्टर नागर ने इस अवसर पर अंत में जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा दो दिन पूर्व आयोजित निःशुल्क शिविर में अपने खून की जांच कराने वाले लगभग उपस्थित सभी को उनकी रिपोर्ट चेक कर परामर्श व उपचार भी दिया।
मधुमेह रोग निदान कार्यशाला का शुभारंभ सानिध्य देने पहुंचे विशेषज्ञ डाॅक्टर जितेंद्र नागर ने सर्व प्रथम मंदिर के गर्भ गृह में पुजारी पंडित भंवरलाल त्रिवेदी के वैदिक मंत्रोच्चारण में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए पूजन कर की।तत्पश्चात उनके सहित सभी महिला-पुरुष अतिथियों के शाॅल, साफा व दुपट्टा से स्वागत-सम्मान की रस्म अदायगी की।कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीमती तारा भंडारी,इनके बेटे की बहु व भाजपा की जिलाध्यक्ष डाॅक्टर रक्षा भंड़ारी, रिश्तेदार उषा जैन, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन वजींगराम घांची,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ.हनवंत सिंह मेड़तिया, पतंजलि योग केंद्र सुमेरपुर के नरेंद्र आस्था व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत ने बतौर अतिथि मंच को साझा किया।

कार्यशाला के शुभारंभ में मंदिर ट्रस्ट के मंत्री गंगाराम गोयल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए मंच को सुशोभित कर रहे अतिथि मेहमानो का परिचय कराया और सुमेरपुर के जाये-जन्में डाॅक्टर जितेंद्र नागर द्वारा अल्पायु में ही मधुमेह रोग पर विशेषज्ञता प्राप्त कर अपने मूल निवास सुमेरपुर शहर ही नही समूचे गुजरात राज्य सहित भारतवर्ष में अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सुमेरपुर वासियों सहित हम सबके लिए गौरव का विषय हैं।
कार्यशाला में मंचासीन तारा भंडारी,डाॅ.रक्षा भंडारी व डाॅ.हनवंत सिंह मेड़तिया ने भी अपना सम्बोधन देते हुए मधुमेह रोगियो के खून का निःशुल्क शिविर व चिकित्सीय परामर्श हेतु कार्यशाला आयोजित कर पीडितों व नाॅन पीडितों को लाभान्वित करने के लिए मंदिर ट्रस्ट व मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नागर के प्रति कृतज्ञता पुर्वक आभार प्रकट किया।

कार्यशाला में इन्होंने दी उपस्थिति-
कार्यशाला में मंदिर ट्रस्ट के मंत्री गंगाराम गोयल,उपाध्यक्ष बाबूलाल ग्वाला,कोषाध्यक्ष फूलाराम सुथार,सदस्य किस्तूरराम घांची,जसराज कुमावत,भंवरलाल मालवीय लोहार,प्रकाश भाटी सहयोगी सदस्य महेंद्र कुमार दवे, महिपाल सिंह राणावत, मांगीलाल टांक,विनोद गुप्ता एवं शंकरलाल भाटी,भूपेंद्र गोयल,मितेश गोयल,पुखराज मित्तल,भंवरलाल सुथार व खेमसिंह चौधरी के अलावा अर्जुन अग्रवाल,चुन्नीलाल परिहार,छगनलाल परिहार, मातृशक्ति में श्री महादेव महिला मंड़ल अध्यक्ष श्रीमती उषा सोनी,सदस्य कमला मालवीय,सीता कुमावत,हंजा देवी, ज्योत्स्ना त्रिवेदी,संतोष अग्रवाल,निषा अग्रवाल,श्री केरलेश्वर महादेव महिला मंडल अध्यक्ष देव कन्या चौधरी इत्यादि ने उपस्थिति देकर व्यवस्था को संभालते हुए लाभ लिया।

कौन हैं डाॅक्टर जितेंद्र नागर-एक जीवन परिचय-
गुजरात के डीसा में कार्यरत डॉ. जितेंद्र नागर,देश के प्रसिद्ध डायबिटीज़ विशेषज्ञ और सिनियर फिजिशियन है।आप “डायबिटीज़ स्कूल” के संस्थापक है।डीसा में स्थापित “डायबिटीज़ स्कूल” ग्रामीण भारत का सबसे बड़ा डायबिटीज़ अनुसंधान केंद्र है।आपका जन्म सुमेरपुर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व स्व.घनश्याम नागर परिवार में हुआ। इन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर और एमडी की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर से पुरी की।कोरोना के संघर्ष में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके एजुकेशनल विडियोज ने देश-विदेश के लाखों लोगों का मार्गदर्शन किया हैं।इसी के चलते गूगल जैसी कंपनी ने अपने कोरोना के संघर्ष में डॉ जितेंद्र नागर को अपना ब्रांड एंबेसडर तक चुना। इसके अतिरिक्त भारत की केंद्र सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय के पीएसयू एचएलएल में इन्हें स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया।डॉ.नागर को अब फिर से केंद्र सरकार द्वारा,केंद्रीय हाऊसिंग एवम् अरबन अफ़ेयर्स मंत्रालय के पीएसयु एनबीसीसी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।अपने सामाजिक सहकार और योगदान के अलावा डॉ नागर “Bound to Nation” और “अभ्युत्थानम्” आंदोलन के भी संस्थापक रहे है।

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.