
नेताजी फाउण्ड़ेशन ने निःशुल्क शिक्षादान अभियान के तहत 466 विद्यार्थियों को किया लाभान्वित
-प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि व लौह पुरूष सरदार पटेल की 150 वीं जयंती मनाई

-पुखराज परिहार-
सिरोही। ’’भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति (नेताजी फाउण्ड़ेशन) के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेेघवाल ने सिरोही जिले को स्मार्ट जिला घोषित कराने की कवायद एवं सिरोही जिला गोद अभियान के तहत निःशुल्क शिक्षा-दान के रचनात्मक कार्यक्रमों के अन्तर्गत शुक्रवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय झाडोली में देश की भावी युवा पीढी में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने,साक्षरता अभियान, जल एवं बिजली की बचत,नारी चेतना जगाने,सामाजिक कुरितियां जैसे दहेज,बाल-विवाह,भ्रष्टाचार मिटाने, मानवाधिकारों व पर्यावरण पर परिचर्चा एवं सौर ऊर्जा के साथ-साथ चित्रकला विषय कला शिक्षा के महत्त्व को बताते हुए युवा पीढ़ी को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी एवं राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय झाडोली में 466 छात्र-छात्राओं को इस अभियान के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया।साथ ही श्री कृष्ण भोग व राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी कियाl

नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल द्वारा देश की भावी युवा पीढ़ी में नैतिक मूल्यों एवं सुसंस्कारित शिक्षा के साथ आजादी के महानायकों में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस,शहीदे आजम भगतसिंह,राजगुरू, सुखदेव,महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद को उनका देश की आजादी के आंदोलन में अतुलनीय योगदान का स्मरण कर पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्व.श्रीमती इन्दिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए इन दोनों महान विभूतियों को नमन किया।

इस मौके पर मेघवाल ने श्रीमती इन्दिरा गांधी के शहादत दिवस पर कहा कि उनका अदम्य साहस,दृढ संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व आज भी हर भारतवासी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।श्रीमती गांधी ने अतुलनीय साहस और आत्म विश्वास की मिसाल को परिलक्षित किया।वे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी।उनका त्याग,बहादूरी व साहसी जीवन हमें प्रेरणा देता है।वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता को बढावा देने की अनुकरणीय मिसाल कायम की है।स्मरण रहे 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजो ने भारत को स्वाधीन तो कर लिया पर जाते जाते उन्होंने भारत में गृह युद्ध एवं अव्यवस्थाओं के बीज बो दिये गये थे।ऐसी स्थिति में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के 500 से भी अधिक देशी रजवाडों को भारत में मिलाने का अथक प्रयास कर एकीकरण किया।

इस मौके पर निःशुल्क शिक्षादान अभियान के अन्तर्गत झाडोली विद्यालय के संस्था प्रधान शैतान सिंह खिची द्वारा नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल के उम्दा कार्यप्रणाली व राष्ट्रहित में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय सेवाएं को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश की भावी युवा पीढी में उनके द्वारा राष्ट्रहित में जो कार्य किया जा रहा हैं वह अति उत्तम व सराहनीय हैं।
इस अवसर पर झाडोली विद्यालय के संस्था शैतान सिंह खिची,उप प्रधानाचार्य श्रीमती निवेदिता चौहान,अध्यापक नारायणलाल पुरोहित,महेश शर्मा,नेनाराम मीणा,सोहन सिंह,महेन्द्र कुमार,सोमाराम,ओमजी,पीटीआई रणजीत सिंह डाबी,अध्यापिका श्रीमती कल्याणी सिंह,श्रीमती ममता कुमारी,श्रीमती राजु मीणा सहित विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा कर प्रेरणादायी शिक्षा का लाभ प्राप्त किया।




