Explore

Search

December 31, 2025 11:53 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने देवमाली गांव का सघन दौरा किया

गांव के सर्वांगीण विकास व सौन्दर्यकरण को लेकर ग्रामवासियों व पंचायत प्रतिनिधियों के बैठक ली

-मसूदा की देवनारायण आवासीय विद्यालय में छात्रों को कैंसर रोग व वंदेमातरम पर संबोधित किया

-पुखराज परिहार-
सिरोही/मसूदा।ब्यावर जिला अन्तर्गत मसूदा तहसील के देव माली गांव को सर्वांगीण विकास के लिए गोद लेने की घोषणा के तीन माह में अखिल भारतीय “भारत रत्न” नेताजी सुभाषचन्द्र बोस फाउण्ड़ेशन के अध्यक्ष गोद अभियान के प्रभारी अधिकारी लुंबाराम मेघवाल ने बुधवार को तीसरी बार दौरा कर गांव के सौन्दर्यकरण व विकास को लेकर ग्रामवासियों से आत्मीय मुलाकात की एवं ग्राम पंचायत सभा भवन में बैठक लेकर विस्तृत चर्चा की।

नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने फाउण्ड़ेशन की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती शान्ता मेघवाल व युवा सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मेघवाल के साथ सिरोही से कार द्वारा भगवान देवनारायण के तपस्या स्थल देवमाली गांव पहुंचकर सबसे पहले धाम पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया।तत्पश्चात ग्रामिणों व ग्राम पंचायत सदस्यों से गहन चर्चा करते हुए कहा कि देवमाली गांव का विकास व सौन्दर्यकरण कैसे करवाना हैं यह आप लोग तय करें।जैसा आप सभी ग्रामवासी व यहां के जनप्रतिनिधि कहेंगे वैसे ही विकास के कार्य संपादित करवाये जायेंगे।
मेघवाल ने देवमाली गांव के अपने एक दिवसीय सघन दौरे के दौरान एक पंथ दो काज वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए लगे हाथों फाउण्ड़ेशन के बैनर तले वंदेमातरम गीत की 150 वीं वर्षगाठ एवं कैंसर के विरूद्ध युद्ध व जागरुकता ही सुरक्षा हैं पर 07 नवंबर से 21 नवंबर तक मनाए जा रहे पखवाड़े के तहत मसूदा के देवनारायण राजकीय बालक आवासीय विद्यालय में क्लास लेकर 215 विद्यार्थियों संबोधित कर लाभान्वित किया।

मेघवाल ने अपने क्रांतिकारी संबोधन के जरिए भावी युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की ओर प्रेरित करते हुए बंकिमचन्द चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रगीत पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से चटर्जी का आभार व्यक्त किया तथा गायन का वाचन कर इनकी स्मृति को ताजा किया।इस मौके पर आजादी के दिवाने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस,शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव व चन्द्रशेखर आजाद की राष्ट्रभक्ति को परिलक्षित किया।साथ ही युवाओं को कैंसर के बारे में विशेष जानकारी हासिल करवाकर कैंसर के रोकथाम हेतु उपाय बताये।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देवनारायण विद्यालय के उप संस्था प्रधान मदनलाल पंचोली ने अपने विचार प्रकट करते हुए नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल के प्रति शिक्षा व राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यों अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में संस्था प्रधान एवं छात्रावास अधीक्षक सार्दुल सिंह तंवर,व्याख्याता सूर्यवीर मेवाडा,अनिल गुर्जर,निम्बाराम गुर्जर,राजाराम,विजय प्रकाश,संगीता बोहरा,गितिका शर्मा,अमित गुर्जर,पुलकेश सुनवाल,अमित कुमार सैन,महिपाल खोजा,शाहरूख, नेताजी फाउण्ड़ेशन भारत की राष्ट्रीय महामंत्री शान्ता मेघवाल,युवा सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मेघवाल व स्कूली छात्र छात्रा मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत की बैठक में परिचर्चा के दरम्यान मुख्य रूप से लिपिक निशा किरार,जसराज गुर्जर,रतन गुर्जर,रंजना शर्मा, हरीश शर्मा,पुष्पादेवी,राम अवतार,नारायणलाल गुर्जर, सावलाराम गुर्जर,देवमाली धाम के भोपाजी राय साहब गुर्जर साथ ही महाराज राधा किशन जी गुर्जर जो कि कैंसर पीडित लोगों का झाड़ा लगाकर कैंसर से मुक्ति का पुनित कार्य कर रहे हैं की उपस्थित रही।

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.