
शिवसेना सुप्रिमो उद्धव ठाकरे नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय प्रधान संरक्षक मनोनीत
-नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने राष्ट्रहित में लिया महत्वपूर्ण फैसला
(सिरोही हैडलाइन)
सिरोही। “भारत रत्न” नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय प्रधान संरक्षक पद पर शिवसेना सुप्रिमो एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मनोनीत किया गया हैं।

नेताजी फाउण्ड़ेशन मुख्यालय सिरोही के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने राष्ट्रहित में कार्यालय आदेश क्रमांक 1994 दिनांक 20 नवंबर को जारी कर राष्ट्रीय प्रधान संरक्षक पद को सुशोभित कर रहे हिन्दू सम्राट शिवसेना सुप्रिमो बाला साहब बाल ठाकरे का स्वर्गवास होने के बाद से रिक्त पड़े पद पर उद्धव ठाकरे को मनोनीत किया गया हैं।
मेघवाल ने कहा कि बाल ठाकरे जी चले गए शरीर से पर जीवित हैं विचारो में।देश की माटी कण-कण उनके ऋण से भरा हैं।माननीय स्व.बाला साहब ठाकरे जी की 17 नवंबर को 13 पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनका आभार प्रकट करते हुए नेताजी फाउण्ड़ेशन द्वारा विवेकपूर्ण ऐतिहासिक फैसला लेकर उनके पदचिन्हों पर चलने वाले उनके पुत्र शिवसेना सुप्रिमो उद्धव ठाकरे जी को प्रधान संरक्षक के महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित किया गया हैं।
मेघवाल ने फाउण्ड़ेशन की ओर से उक्त मनोनयन के साथ ही उद्धव ठाकरे को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।




