
नेताजी फाउण्ड़ेशन ने सिरोही में सुभाष हवाई अड्डा बनाने की प्रधानमंत्री से की सीधी मांग
-फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
-पुखराज परिहार-
सिरोही।अखिल भारतीय ‘भारत-रत्न’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस फाण्ड़ेशन के अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही सीधा अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर विकास की संभावनाओं के दृष्टिगत सिरोही जिला मुख्यालय पर नेताजी सुभाष हवाई अड्डा बनाने की पूरजोर मांग की हैं।

फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने मीडिया को अवगत कराया कि 09 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंतरापु राम मोहन नायडू,राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा जिला कलेक्टर सिरोही को सिरोही जिले के विकास हेतु अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर उनका ध्यानाकर्षित किया हैं कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस फाउण्ड़ेशन का राष्ट्रीय प्रधान कार्यालय राजस्थान के जिला मुख्यालय सिरोही में स्थित हैं।

चूंकि जिला मुख्यालय सिरोही रियासतकाल यानि राजा रजवाडो के समय से ही पिछड़ा तथा उपेक्षित रहा हैं।जिला मुख्यालय सिरोही को हाईग्राफ में लाने के लिए नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम से हवाई अड्ड़ा बनाने हेतु यह फाउण्ड़ेशन पिछले लम्बे अर्से से केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करता आ रहा है।
नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने अपने अर्द्धशासकीय पत्र में उल्लेख किया कि आगामी नये वर्ष 2026 में 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का 129 वां जन्म जयंती समारोह हैं।इस अवसर पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के प्रति पूर्ण वफादारी व उनकी गरीमा व मर्यादा के अनुकूल राष्ट्र व सिरोही हित में विवेकपूर्ण फैसला लेकर केन्द्र सरकार जिला मुख्यालय सिरोही में बनी हवाई पट्टी का नामकरण ‘‘नेताजी सुभाष हवाई अड्डा’’ करने की घोषणा करें।
आपने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सिरोही मुख्यालय पर हवाई अड्डा बनाये जाने पर सिरोही,जालोर,बाड़मेर,पाली, जोधपुर व उदयपुर जिलों को इससे सीधा फायदा पहुँचेगा।विकास की संभावनाएं बढ़ेगी।
मेघवाल ने कहा कि इस सम्पूर्ण मामले में मेरा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ निहित नहीं हैं।उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यन्त ही खेदजनक व दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इस उपेक्षित जिला मुख्यालय सिरोही के प्रति न तो क्षेत्रीय विधायक रूचि ले रहे है और न ही सिरोही-जालोर के सांसद इस मामले में आगे आ रहे है।सांसद की मंशा तो यह है कि विकसित एरिया आबूरोड़ के मानपुर में हवाई अड्डा बने जबकि जिला मुख्यालय सिरोही काफी पिछडा व उपेक्षित रह गया है। 
मेघवाल ने प्रधानमंत्री,केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह किया हैं कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर नेताजी सुभाष के प्रति अपनी संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता व वचनबद्धता को दोहराने का संकल्प लेकर नेताजी के कर्ज को अदा करते हुए उनके नाम से जिला मुख्यालय सिरोही में ही नेताजी सुभाष हवाई अड्डा बने ऐसा प्रयास होना चाहिए।ऐसी केन्द्र सरकार से घोषणा होने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि इससे सिरोही जिले का सिर ऊँचा होगा।




