Explore

Search

December 31, 2025 6:18 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नेताजी फाउण्ड़ेशन का निःशुल्क शिक्षादान कार्यक्रम अवनरत जारी

आजादी के आंदोलन में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के अविस्मरणीय योगदान को नहीं भुलाया जा सकता-मेघवाल

-नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीन सरकारी शिक्षण संस्थानों में उद्बोधन देकर 950 विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति का जज्बा जगाया

(सिरोही हैडलाइन)
शिवगंज।”भारत रत्न” नेताजी सुभाषचन्द्र बोस फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सिरोही जिला गोद अभियान के प्रभारी अधिकारी लुंबाराम मेघवाल ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के अविस्मरणीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

वे सोमवार को निःशुल्क शिक्षादान अभियान के तहत शिवगंज प्रवास के दौरान एक दिन में 03 सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत 950 छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय एकता एवं बलशाली राष्ट्र के निर्माण पर अपना क्रांतिकारी उद्बोधन के देकर राष्ट्रभक्ति का जज्बा जागृत कर रहे थे।उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अगर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस नहीं होते तो हमारा आजाद भारत का सपना साकार नहीं होता।

मेघवाल ने नेताजी के ‘जयहिंद’ नारे से उद्बोधन की शुरुआत करते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 550,छात्राओं,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादावाड़ी में 200 छात्र-छात्राओं व राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रशिक्षण ले रहे 200 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करते हुए अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजाद हुए राष्ट्र भारत के प्रति समर्थित व वफादार रहने का पाठ पढ़ाकर बलशाली राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के लिए गर्म दल के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अगर जर्मन जाकर हिटलर से मिलकर उनके सहयोग से 80 हजार सैनिकों की आजाद हिन्द फोज नहीं बनाते तो हमें यह आजादी मुमकिन नहीं थी।नेताजी ने फौज के साथ भारत आकर “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा दिया जिससे देश में अंग्रेजों के विरूद्ध क्रांति का बिगुल बजने से वे भारत छोड़ने को विवश हुए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि इनके अलावा भगतसिंह,चन्द्रशेखर आजाद,झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, सुखदेव,राजगुरु,राम प्रसाद बिस्मिल,उधम सिंह, अशफाकउल्ला खान जैसे अनेकानेक महान देशभक्तों के इंकलाब जिन्दाबाद के नारों की गूंज के साथ उनके त्याग साहस,वीरता व बलिदान का ही परिणाम हैं कि आज हम सब आजाद भारत में भौतिक सुख भोग रहे हैं।
सिरोही मुख्यालय पर नेताजी फाउण्ड़ेशन का राष्ट्रीय कार्यालय होने के कारण स्मार्ट जिला घोषित कराने की कवायद में जुटे राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने अपने बेबाक उद्बोधन में छात्राओं से नारी अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाओं का झांसी की रानी लक्ष्मी बाई बनकर विरोध करने का आगाह किया।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप देश की भावी युवा पीढी में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने,साक्षरता अभियान,जल एवं बिजली की बचत,नारी चेतना जगाने,सामाजिक कुरितियों जैसे दहेज,बाल-विवाह,भ्रष्टाचार उन्मूलन व मानवाधिकार विषयों पर परिचर्चा एवं सौर ऊर्जा के साथ-साथ चित्रकला विषय कला शिक्षा के महत्त्व को बताते हुए युवा पीढ़ी को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रेरितकिया।साथ ही अंत में ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा’ कविता की पंक्तियों के साथ भावी पीढ़ी को शहीद हुए महानायकों के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रहित में कार्य करने पर का भी आह्वान किया। महाविद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम में मेघवाल के उद्बोधन से प्रभावित बीएससी की छात्रा खुशी कुमारी ने भी राजस्थानी कविता के माध्यम से अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में इन्होंने भी निभाई सहभागीता-
तीनों कार्यक्रमों में नेताजी फाउण्ड़ेशन की एससी/एसटी अत्याचार निवारण उच्च स्तरीय कमेटी के पदेन सदस्य शिवगंज के वरिष्ठ जर्नलिस्ट पुखराज परिहार, राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल के साथ रहे।बालिका विद्यालय व दादावाड़ी विद्यालय के कार्यक्रम में श्री महादेव महिला मंड़ल अध्यक्ष श्रीमती उषा सोनी व सक्रिय सदस्य श्रीमती वीणा शर्मा ने आमंत्रण पर उपस्थिति देकर सहभागीता निभाई।
दादावाड़ी विद्यालय परिवार की ओर से मेघवाल व परिहार तथा मातृशक्ति सोनी व शर्मा का पुष्पाहार से स्वागत-सम्मान कर श्रीमद भागवद गीता की पुस्तक भेंट की गई।

इन्होंने राष्ट्रहित में निःशुल्क शिक्षादान कार्यक्रम को सराहनीय बताया-
कार्यक्रम में बालिका विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा हरवानी,दादावाडी के प्रधानाचार्य मंगलाराम नायक,उप प्रधानाचार्य बलवंत सिंह राठौड़ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रवि शर्मा व सहायक प्राचार्य व एन एस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.सीमा चारण ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेघवाल की राष्ट्रहित में उम्दा कार्यप्रणाली,उत्कृष्ट व उल्लेखनीय सेवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम बताया और कहा कि देश की भावी युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का जज्बा जगाना वर्तमान समय की जरूरत हैं।
कार्यक्रम के दौरान बालिका विद्यालय में प्राध्यापक भगवानाराम देवासी,दादावाड़ी विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के सचिव डाॅ.रमेशचन्द्र आगलेचा एवं महाविद्यालय में सहायक प्राचार्य व एनएस कार्यक्रम प्रभारी लालाराम जांगिड ने मंच का संचालन करते विद्यार्थियों को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने की सिख दी।

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.