
नवयुवक मंड़ल अध्यक्ष नरेंद्र परिहार ने युवाओं से अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की
-शिविर में देवल पटेल हाॅस्पीटल,सुमेरपुर सानिध्य एवं लाभार्थी जसोदा देवी-प्रकाश भाटी का रहेगा अर्थ सहयोग
(सिरोही हैडलाइन)
शिवगंज।माली समाज नवयुवक मंड़ल ने अध्यक्ष नरेंद्र परिहार के नेतृत्व में रचनात्मक गतिविधि की ओर पहल करते हुए रक्तदान-महादान की संकल्पना को साकार करने को द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित करने का बीड़ा उठाया हैं।
माली नवयुवक मंड़ल के सचिव महेश टांक ने सिरोही हैडलाइन को बताया कि मंड़ल के तत्वावधान में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने पर द्वितीय रक्तदान शिविर नगर की माली बहुतायत गोकुलवाड़ी काॅलोनी स्थित माली समाज धर्मशाला प्रांगण में 14 सितम्बर,रविवार को आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं।
टांक ने बताया कि यह रक्तदान शिविर देवल पटेल हाॅस्पीटल, सुमेरपुर के सौजन्य एवं लाभार्थी परिवार श्रीमती जसोदा देवी धर्मपत्नी प्रकाश भाटी व उनके पुत्र अजय व गजेन्द्र के अर्थ सहयोग से प्रातः09.00 से दोपहर 02.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं।
रक्तदान शिविर के आयोजन की सफलता के लिए नवयुवक मंड़ल के सभी पदाधिकारी-सदस्य मुस्तैद होकर तैयारियों में जुटे हुए हैं और समाज के प्रबुद्धजनों को नवयुवकों की हौसलाअफजाई हेतु शिविर में आने का आमंत्रण पत्रिका वितरित कर न्यौता दे रहे हैं।वहीं शारीरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रक्तदान करने के इच्छुक नवयुवकों में भी बेहद उत्साह हैं।
नवयुवक मंड़ल के अध्यक्ष नरेंद्र परिहार ने नवयुवकों से शिविर में अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर रक्तदान करने की अपील की हैं।उन्होंने कहा कि रक्तदान करना शारीरिक दृष्टि बहुत उपयोगी हैं और दान किया गया रक्त किसी की जिन्दगी बचाने में सहायक साबित होगा।




