
गौमाता को गुड़ व हरा चारा खिलाया,जुग्गी झोपड़ी में फल,मिठाई व बिस्किट का किया वितरण
-फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु जीवन की कामना की
-पुखराज परिहार-
सिरोही।नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय संयोजक एवं देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75 वां जन्म दिवस नेताजी फाउण्ड़ेशन के तत्वावधान में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।

अखिल भारतीय ’’भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति मुख्यालय सिरोही के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल व उनके सहयोगियों ने आज नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय संयोजक एवं भारत माता के वीर सपूत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 75 वां जन्म दिवस पूर्ण सादगी से मनाते हुए प्रातः11ः30 बजे जिला मुख्यालय स्थित रामझरोखा मैदान में गौ माताओं को हरा चारा खिलाकर प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु जीवन की कामना की।साथ ही इस मौके पर जिला मुख्यालय की झुग्गी झोपडी की गरीब बस्तीयों में मिठाई, बिस्किट व फल विपरित कर गरीब परिवारो के संग प्रधानमंत्री जी की स्मृतियों को ताजा किया गया।इस मौके पर नेताजी फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2014 से अब तक लगातार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप में एक प्रतीक बनकर उभरे।आपका नेतृत्व सिर्फ प्रधानमंत्री तक का ही नहीं बल्कि आजाद भारत के करोड़ो भाई बहिनों के हितो व उनके कल्याण की आकांक्षाओं का सफल नेतृत्व रहा।

माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन का लक्ष्य राष्ट्र सेवा,संकल्प और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की परिकल्पना की।माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नेताजी फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संयोजक का विजन 2047 का भारत संवारने की अपनी मंशा है।यानि देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री का सपना है।वे एक विकसित भारत को देखना चाहते है।
मेघवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के पदचिन्हों पर चलकर आजाद भारत को बलशाली व देश की एकता व अखण्ड़ता को बरकरार रखने का पूरजोर प्रयास कर रहे है।आदरणीय मोदी भारत के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। मैं आज के दिन व्यक्तिशःरूप से देश के प्रधानमंत्री के लिए भगवान श्रीकृष्ण से उनके सुखी,स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाईयां सम्प्रेषित करता हूं।

इस कार्यक्रम में एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मेघवाल,समिति सदस्य गणेश परमार,ताराराम,शिवसैना के जगदीश भाई लौहार सहित संस्था पदाधिकारीगण मौजूद थे।




