
चारदिवारी को भारी क्षति पहुँचाकर वृक्षों की कटाई भी कर डाली
-नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने नगर परिषद प्रशासन पर बेदखल करने का मढ़ा आरोप
-पुखराज परिहार-
सिरोही।अखिल भारतीय ’’भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति मुख्यालय सिरोही के अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने नगर परिषद प्रशासन पर नेताजी फाउण्डेशन के नाम से आवंटित शुदा भूमि से फाउण्डेशन को बेदखल करने का आरोप मढ़ा हैं।

मेघवाल ने रविवार को नगर परिषद की बेहुदा हनकतों से मीडिया को अवगत कराते हुए सिरोही हैडलाइन को बताया कि राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी सिरोही में नेताजी फाउण्ड़ेशन सिरोही का राष्ट्रीय प्रधान कार्यालय हैं एवं पूरे देश में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की अलख जगाने का संचालन यही से किया जा रहा है।इस संदर्भ में मेघवाल ने ध्यानाकर्षित करते हुए कहा कि आवासीय अभियन्ता राजस्थान आवासन मण्ड़ल पाली-मारवाड द्वारा उनके कार्यालय आदेश क्रमांक 2143 दिनांक 24.01.2002 के तहत लुम्बाराम मेघवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय ’’भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राजस्थान प्रदेश कार्यालय 1/29 हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी सिरोही के नाम भूमि आवंटित हुई है।इस भूमि पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का राष्ट्रीय भवन,संग्रहालय एवं कम्यूनिटी हॉल बनाये जाने हेतु प्रस्तावित है।नेताजी के नाम आवंटित शुदा भूमि पर नगरपरिषद् प्रशासन सिरोही ने दिनांक 17, 18 व 19 को लगातार 03 दिन नेताजी के नाम आवंटित भूमि में बुलडोजर चलाकर आवंटित भूमि में खडे हरे पेडो को उखाड फैका। साथ ही आवंटित भूमि के तीनो तरफ बनी चारदिवारी को भी नगर परिषद् प्रशासन ने भारी नुकसान पहुँचाया। दिवार भी तोडी गई जो कि अजीबो गरीब व हैरानी की बात है।

यह भूमि राष्ट्रभक्त नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम से आवंटित हैं एवं आवंटित भूमि में नगरपरिषद् का कोई कानूनी अधिकार नहीं बनता है कि वे बिना अनुमति से उस पर बुलडोजर बिना कोई जांच पडताल किये चला सकते है।
स्मरण रहे राजस्थान आवासन मण्डल की भूमि पर नगर परिषद् का कोई अधिकार नहीं है।राजस्थान हाऊसिग बोर्ड एक स्वतंत्र विभाग है फिर नगरपरिषद् का इसमें हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं बनता है।
मेघवाल ने बताया कि इस फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय संयोजक देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं,जहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री इस फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संयोजक है वहीं दूसरी ओर आजादी के महानायक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम आवंटित भूमि का मामला है।यानि नगर परिषद् प्रशासन सिरोही ने सारी हदे व मर्यादाये लांघ दी हैं।इनकी भूमि पर नगर परिषद् प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर न केवल नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का अपमान किया अपितु देश के माननीय प्रधानमंत्री की पवित्र भावनाओ को भी ठेस पहुँचाई है।

नेताजी फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल जो कि वर्ष 1992 से श्री नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम से भारत में एक अनोखी मिसाल कायम कर नेताजी की स्मृतियों को जिला मुख्यालय सिरोही से पूरे भारत में संचालन कर रहे हैं एवं जिले का नाम रोशन कर रहे है।इतना ही नहीं वे अपने बिजली विभाग की वेतन में से 22 प्रतिशत की राशि देश की भलाई में प्रतिमाह राष्ट्रहित में निःस्वार्थ भाव से समर्पित कर रहे है जो कि प्ररणास्त्रोत हैं एवं सिरोही जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे है।ऐसी ख्याति प्राप्त शख्सियत का भी नगर परिषद् प्रशासन ने अनदेखा किया।

नेताजी की भूमि पर चलाये गये बुलडोजर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने अत्यन्त ही खेदजनक,दुर्भाग्यपूर्ण व पीडादायक बताया।इस मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने अति गम्भीरता से लेते हुए नगर परिषद् प्रशासन सिरोही के विरूद्ध प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही अमल में लिये जाने का निर्णय लिया जिस हेेतु राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रधानमंत्री एवं नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र भाई मोदी को अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर उनसे अनुरोध किया है कि नेताजी की आवंटित भूमि पर नगरपरिषद् सिरोही द्वारा गैर कानूनी कार्यवाही की है एवं नेताजी फाउण्ड़ेशन को भारी क्षति पहुँचायी है।अतःराज्य सरकार नगर परिषद् आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित, अधिशाषी अभियन्ता बोहरा साहब सहित सभी दोषी अधिकारियों के विरूद्ध राज्य स्तरीय कार्यवाही कर इन्हें दण्डित किया जाये ताकि नेताजी के नाम आवंटित भूमि पर दुबारा ऐसी कोई पुनरावृति न हो।





