
विमल त्रिवेदी दबंग व निर्भीक पत्रकार व लेखनी के धनी थे-देवड़ा
-वर्तमान समय में पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे मिडिया कर्मियों को उनसे सीख लेने की जरूरत-आर्य
(सिरोही हैडलाइन)
शिवगंज।पत्रकारों की सुरक्षा के लिए वर्षों पूर्व गठित प्रेस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर में विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने साथी वरिष्ठ पत्रकार विमल त्रिवेदी के आकस्मिक स्वर्गवास कर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।

शिवगंज के छावनी इलाके में स्थित वल्लभ काम्प्लेक्स जो पत्रकारिता क्षेत्र में त्रिवेदी की कर्म स्थली भी रही हैं में रविवार को दोपहर में आयोजित वरिष्ठ पत्रकारों की बैठक में दिवंगत विमल त्रिवेदी का स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित की एवं उनकी आत्मा की शान्ति व परिजनों को दुःख की घड़ी में वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठतम श्याम सिंह देवड़ा ने कहा कि विमल त्रिवेदी एक दबंग व निर्भीक पत्रकार व लेखनी के धनी थे।क्लब के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने त्रिवेदी को निडर व आदर्श पत्रकार बताते कहा कि उन्होंने अपने जीवन में विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य कर निष्पक्ष व स्वच्छ पत्रकारिता को बढ़ावा दिया हैं।इसलिए वर्तमान समय में पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे मिडिया कर्मियों को उनसे सीख लेने की जरूरत हैं।
सुमेरपुर के वरिष्ठ पत्रकार इरफान मेहमूदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए विमल त्रिवेदी के साथ रही यादों को ताजा किया।उन्होंने कहा कि विमल जी पत्रकारों के साथ एक रक्षा कवच के रुप में हमेशा तैयार रहे।शिवगंज के वरिष्ठ पत्रकार पुखराज परिहार ने कहा कि विमल जी के साथ मुझे जर्नलिज्म करने का लम्बा अनुभव रहा हैं।उन्होंने हमेशा पत्रकारों का मार्गदर्शन किया हैं।अतःउनकी कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी।
सुमेरपुर के ही वरिष्ठ पत्रकार सतपाल सिंह मेहरा ने कहा कि त्रिवेदी ने न केवल पत्रकार होने का धर्म निभाया बल्कि सामाजिक सरोकारों के कार्य में भी लोंगो के सुख-दुःख में भी सहयोगी रहे।उन्होंने त्रिवेदी के साथ रहे अपने सम्बंधो व विचारों को साझा किया।

बैठक में वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर लक्ष्मण परिहार ने कहा कि त्रिवेदी के साथ मेरा भी प्रेस फोटोग्राफी के लिए लम्बा अनुभव रहा हैं।उनकी पत्रकारिता तारीफ ए काबिल रही हैं।
बैठक में प्रकाश कुमावत,रमेश कुमावत व गोपाल कुमावत ने भी उपस्थित रहकर विमल त्रिवेदी को मौन धारण कर श्रद्वांजलि दी।
सुमेरपुर के पत्रकार महावीर दाधीच, शिवगंज के अशोक सोलंकी,संजय गहलोत व सिरोही से नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने भी संदेश जरिए विमल त्रिवेदी के असामयिक स्वर्गवास पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।





