
श्री अम्बिका माता मंदिर प्रांगण पर आयोजन कमेटी के तत्वावधान में हो रहा हैं गरबा कार्यक्रम
-समूचे आयोजन के लाभार्थी परिवार ने विधिवत रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
-पुखराज परिहार-
शिवगंज।माँ आद्यशक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर गरबा नृत्य कार्यक्रम का नगर में अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा सोमवार को विधि विधान से आगाज हो गया।

शिवगंज की नेहरु नगर काॅलोनी से लगते एरिया में स्थित प्राचीन मगर जीर्णोद्धारित श्री अम्बिका माता मंदिर में जगमगाहट रोशनी,बनावटी फूलों व गुलदस्तों से सुन्दर सजावट के बीच सर्वप्रथम प्रातःघटस्थापना के साथ 12 वें गरबा नृत्य कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।

मय पूजा-पाठ घटस्थापना लाभार्थी परिवार स्थानीय निवासी हाल खडकी-पुना व्यवसायी भंवरलाल पुत्र कुन्दन मल जैन के हाथों लाजवाब श्रंगार के साथ की गई।
श्री अम्बिका माता मंदिर ट्रस्ट के मार्गदर्शन में नवगठित नवरात्रि गरबा आयोजन कमेटी के तत्वावधान में पहली बार हो रहे समूचे आयोजन के लाभार्थी बिशनगढ निवासी जयंतीलाल पुत्र सांकलचंद सोनी परिवार के करकमलों से रात्रि 10.00 बजे मन्दिर में सैंकड़ों भक्तों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री अम्बिका माता की आरती कर विधिवत रिबन काटकर,दीप प्रज्ज्वलित कर व नृत्य में हिस्सा लेकर गरबों की शुरुआत की।

इससे पहले लाभार्थी परिवार के सभी महिला-पुरुष सदस्यों को ढ़ोल-धमाकों व गाजों-बाजो के साथ ससम्मान मन्दिर लाया गया जहां मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सांकलचंद सोनी,कोषाध्यक्ष गणेशराम भाटी, आयोजन कमेटी अध्यक्ष धनराज गहलोत,ओमप्रकाश परिहार,अर्जुन परिहार,प्रकाश कुमावत,महेंद्र राठौड़,सुरेश बोराणा,प्रकाश कुमावत,श्री महादेव महिला मंड़ल अध्यक्ष श्रीमती उषा सोनी,उपाध्यक्ष श्रीमती ओमबाला परमार व सदस्य श्रीमती रीना गहलोत ने पुष्पाहार पहनाकर स्वागत-सम्मान किया।

गरबा नृत्य शुभारंभ से पूर्व भी गरबा स्थल पर ट्रस्ट व आयोजन कमेटी की ओर से घटस्थापना के लाभार्थी परिवार व प्रथम दिन प्रसाद वितरण के लाभार्थी श्रीमती पुष्पा देवी- मोहनलाल अरोड़ा परिवार के सदस्य संजय अरोड़ा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में आयोजन कमेटी सदस्य अरविंद परारिया, भूराराम मीणा, कैलाश कुमावत इत्यादि अनेक सदस्यों व पूर्व पार्षद जयंतीलाल राठौड़,सामाजिक कार्यकर्ता खिमचंद परारिया ने उपस्थिति देकर व्यवस्था को संभालने में सहयोग दिया।सभी सदस्य ड्रेस कोड में नजर आये।कार्यक्रम में सम्मिलित सभी भक्तों,श्रद्धालुओं व गरबा नृतकों को प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिन गरबा नृत्य करने वालों की संख्या भले ही कम रही लेकिन समूचा कार्यक्रम बेहद आकर्षक था।अम्बिका माता की मूर्ति का श्रंगार व मन्दिर व गर्भ गृह में सुन्दर नक्काशी में भरा गया रंग भक्तों व श्रद्वालुओं को आकर्षित कर रहा था।





