
पथ संचलन के शुभारंभ व समापन स्थल पर शस्त्र पूजन किया और विजयादशमी उत्सव मनाया
-राज्यमंत्री देवासी,भाजपा जिलाध्यक्ष भंड़ारी व विभिन्न संगठनों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प बरसा कर किया स्वागत
-पुखराज परिहार-
शिवगंज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी को अपनी 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पूर्ण करने पर समूचे भारतवर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शताब्दी वर्ष मना रहा हैं।
शताब्दी वर्ष में देश भर में आयोजित किए जा रहे विशेष कार्यक्रम के तहत रविवार को शिवगंज नगर की पावन धरा पर भी 04 स्थानों पर विजयादशमी उत्सव मनाते हुए अनुशासित पथ संचलन निकालकर अपने मूल मंत्र समाज में अनुशासन, संस्कृति एवं सेवा की भावना को सुदृढ करने का प्रयास किया।

शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थानीय शाखा द्वारा पंच संचलन निकालने के लिए शिवगंज नगर को मुख्यतःचार भागों क्रमशः छावनी बस्ती,रामदेव बस्ती, सारणेश्वर बस्ती व हनुमान बस्ती इत्यादि में बांटा गया।
छावनी बस्ती के हनुमान चौक, रोडवेज बस स्टेंड,ग्वाला चौक रायचंद काॅलोनी के गली नम्बर 03 व हरिओम नगर के लिए पंथ संचलन का शुभारंभ प्रातः08 बजे स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होने पर अग्रवाल धर्मशाला से विजयादशमी उत्सव मनाने के बाद किया गया। रामदेव बस्ती की इन्दिरा काॅलोनी, कुटुंब काॅलोनी,होली चौक, अम्बिका चौक के लिए स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण प्रातः08 बजे छीपावास स्थित सुनारों की बगीची में हुआ जहां विजयादशमी उत्सव के बाद पथ संचलन का शुभारंभ किया जाकर पूर्व निर्धारित स्थलों से गुजर कर कुटुंब काॅलोनी में कार्यक्रम का समापन किया गया।

सारणेश्वर बस्ती का पथ संचलन आनंद बाल विद्या मंदिर प्रांगण से स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होने पर सायं करीब 04 बजे शुरु किया गया।यहां से पथ संचलन शान्ति नगर, आखरिया चौक,आजाद चौक,सब्जी मंड़ी व नेहरु नगर होते हुए शीतलामाता मंदिर चौक पहुंचने पर विजयादशमी उत्सव के साथ समापन किया गया।
इसी तरह हनुमान बस्ती के लिए पथ संचलन सायं 4.30 बजे सुभाष चौक से शुरु किया गया।स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होने पर सुभाष चौक से प्रस्थान कर मुख्य बाजार, गोलबिल्डिग,आजाद चौक,मालियों का वास से गुजर कर हीरागर वाड़ी, महावीर काॅलोनी व करण नगर होते हुए माली समाज धर्मशाला से गोकुलवाड़ी गरबा चौक पहुंचने पर विजयादशमी उत्सव के साथ समापन किया गया।
सुबह के रामदेव बस्ती के पथ संचलन में रामदेव मंदिर शिवगंज के मांगीलाल भक्त,शाम को हनुमान बस्ती के पथ संचलन में मंडवारिया मठ के तीर्थ गिरी महाराज व वाण मठ के राजु गिरी महाराज ने सम्मिलित होकर भगवान रामचन्द्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार व गुरु गोलवलकर की तस्वीर स्थापित कर सजाये गये वाहन में विराजित होकर पथ संचलन का मार्गदर्शन किया।
चारों भागों के पथ संचलन में बेंड बाजों के साथ हाथों में लठ लिए अपनी गणवेश खाकी पेंट,कमर में बेल्ट,सफेद शर्ट व सिर पर खादी की काली टोपी में कदमताल करते हुए स्वयंसेवक चल रहे थे।


पथ संचलन में स्वयंसेवकों पर जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा-
पथ संचलन के दौरान सभी जगह स्वयंसेवकों पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक,व्यापारिक के अलावा राजनैतिक संगठन भाजपा द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। पुष्पवर्षा करने वालों में राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओटाराम देवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर रक्षा भंड़ारी,नगर मंड़ल अध्यक्ष ताराराम कुमावत सहित अनेक भाजपाईयों ने सायंकालीन दो पथ संचलनों क्रमशःसारणेश्वर बस्ती व हनुमान बस्ती के द्विवेणी संगम आजाद चौक में पुष्प वर्षा की।पथ संचलन के संगम स्थल पर आजाद चौक में हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रहने से माहौल भगवाकरण के साथ राष्ट्रीय एकता को दर्शा रहा था।मातृशक्ति के सबसे बड़े समूह श्री महादेव महिला मंड़ल ने अध्यक्ष श्रीमती उषा सोनी के नेतृत्व में नेहरु नगर स्थित नेहरु बाल उद्यान के पास,श्री राधा श्याम सुंदर संस्थान शिवगंज ने अग्रणी सदस्य यदुनन्दन दास प्रभुजी के नेतृत्व गोकुलवाड़ी नुक्कड पर,माली समाज सेवा संस्थान व माली समाज नवयुवक मंड़ल की ओर से अध्यक्ष शंकरलाल परिहार व नरेंद्र परिहार के नेतृत्व में गोकुलवाड़ी धर्मशाला के बाहर तथा लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर की ओर से अध्यक्ष दीपक बंसल एवं सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार दवे, श्री गजानंद सनातन धर्म मन्दिर समिति की ओर से अध्यक्ष जगदीश पुरी गोस्वामी व डाॅ.रवि शर्मा,उद्योग संघ केसरपुरा-शिवगंज की ओर से अध्यक्ष दिनेश बिंदल व मंत्री महेंद्र रावल एवं सनातन धर्म महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल के नेतृत्व में रंग बिरंगे फूल बरसा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया गया।संगठनों से जुड़ी महिलाएं ड्रेस कोड़ में उपस्थित रही।पथ संचलन कार्यक्रम का बैनर होर्डिंग्स के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

पथ संचलन कार्यक्रम के सहयोग में व्यापारियों अपने प्रतिष्ठान रखे बंद-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर व्यापारिक संगठनों ने सहयोगात्मक दृष्टिकोण रखा।व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।ऐसे में शिवगंज के सभी बाजार बंद रहे।
सभी पथ संचलनों के निर्धारित स्थलों पर पहुंचने के बाद शस्त्र पूजन किया गया।तत्पश्चात वक्ताओं का उद्बोधन हुआ।उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के मूल उद्देश्य व शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव पर शस्त्र पूजन के विधान की जानकारी दी गई।उत्सव में तीर्थ गिरी महाराज,सह विभाग प्रचारक अनिल कुमार, समाजसेवी श्रवण कुमार गहलोत व श्रीमती गायत्री देवी टांक ने मंच को साझा किया।

पथ संचलन कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति-
पठ संचलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसएस के विभाग प्रचारक संजीव कुमार,सह जिला कार्यवाहा लिलाराम,प्रांत बौद्धिक टोली सदस्य गोपाल कुमावत,सह विभाग प्रचारक अनिल कुमार,जिला सेवा प्रमुख करण सिंह राठौड़,खंड़ कार्यवाहा भगवान सिंह,नगर कार्यवाह महिपाल सिंह,खंड़ बौद्धिक शिक्षण प्रमुख दिनेश रावल,नगर शारीरिक प्रमुख रवि कुमार माली,प्रांत धर्म जागरण संयोजक रामचन्द्र रावल, बस्ती पालक माणक प्रजापत, नितिन सुथार,मिथुन रावल,राजेंद्र सोलंकी, धर्मेन्द्र सोनी,चन्द्र प्रकाश सोनी,गौतम राजपुरोहित,कुन्दन राजपुरोहित व राहुल कुमावत संघ द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे।




