
विशेष पोशाक में गरबा नृत्य करने पर 33 माताओं व बहिनों को तलवार भेंट कर किया सम्मानित
-तलवार भेंट कर्ता भामाशाह खजाना फैशन के जसराज नेमाजी जालोरा एवं खीर के भामाशाह पाताल जैन रहे
-पुखराज परिहार-
शिवगंज।नगर में आद्यशक्ति के सबसे बड़े जीर्णोद्धारित दर्शनीय स्थल श्री अम्बिका माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि में गरबा नृत्य के शानदार आयोजन के बाद सोमवार को शरद पूर्णिमा का पर्व भी बेहद श्रद्वा व आस्था के साथ मनाया गया।

श्री अम्बिका माता मंदिर ट्रस्ट के मार्गदर्शन व नवगठित गरबा आयोजन कमेटी के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण में शरद पूर्णिमा पर डांडिया नृत्य,बादाम-केसर युक्त खीर के भव्य आयोजन के साथ नवरात्रि महोत्सव के दौरान अंतिम 05 दिन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड या विभिन्न समाज की विशेष पोशाक पहनकर गरबा नृत्य करने पर चयनित 33 माताओं-बहिनों को शिवगंज के भामाशाह खजाना फैशन के जसराज नेमाजी जालोरा परिवार द्वारा अपनी आन,बान व शान के लिए मशहूर रही सिरोही की तलवार आत्मरक्षार्थ भेंट कर सम्मानित किया गया।

भामाशाह परिवार के मुखिया जसराज कुमावत व उनके पुत्र राजेश जालोरा ने सपत्नीक उपस्थित रहकर अपने कमल हाथों से तलवार भेंट की।
नवरात्रि महोत्सव के दौरान मंदिर व परिसर में रोशनी की सुन्दर सजावट व बेहतरीन चमक को यथावत रखते हुए आयोजित किए गए शरद पूर्णिमा कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 9.30 बजे मंदिर में खीर प्रसाद के लाभार्थी भामाशाह व आयोजन कमेटी के सदस्य पाताल भाई जैन ने सपत्नीक अम्बिका माता की 108 दीपक की महाआरती के साथ किया।तत्पश्चात दोनों पति-पत्नी ने 400 लीटर दूध से बनी बादाम-केसरी खीर माताजी को भोग लगाकर हजारों भक्तों व श्रद्वालुओं को अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया।


प्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ करीब 200 माताओं-बहिनों ने नये-नये वस्त्रों व आभूषणों से सजधज कर डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।डांडिया नृत्य के बाद 33 माताओं-बहिनों को तलवार भेंट कर सम्मानित करने के साथ समापन किया गया।


शारदीय नवरात्रि के दस दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजन कमेटी की ओर से प्रतिदिन 05 महिलाओं को एवं शरद पूर्णिमा पर 20 महिलाओं को भी बतौर प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन के लिए उपहार स्वरूप इनाम प्रदान किए गए।
आयोजन के दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सांकलचंद सोनी, कोषाध्यक्ष गणेशराम भाटी,नरेश जैन,नेमाराम बड़वाल व इन्दर मल सोनी के अलावा सहयोगी खिमचंद टेलर की मौजूदगी रही।

आयोजन कमेटी के अध्यक्ष धनराज गहलोत,कैलाश कुमावत,दिनेश गहलोत,प्रकाश कुमावत,श्रवण माली,महेन्द्र राठौड़,ओमप्रकाश परिहार,अर्जुन फूलवाला,यश परिहार, अरविंद परारिया,भूराराम मीणा,सुरेश बोराणा,भागीरथ सोनी,पंकज सोनी व नरेश ओझा ने आयोजन की व्यवस्था व सफलता में जिम्मेदारी के साथ अपना हाथ बटाया।

इन माताओं-बहिनों को तलवार भेंट कर किया सम्मानित-
नवरात्र महोत्सव में अन्तिम पांच दिन लगातार रंग-बिरंगी पोशाकें पहनकर कर आकर्षक गरबा नृत्य करने पर भामाशाह परिवार द्वारा सम्मानित हुई 33 माताओं-बहिनों में कोमल हीरागर खाडियावास,प्रमीली चित्तारा,निकीती गहलोत,निशा गहलोत,पुनम गहलोत,जिज्ञासा गहलोत,रेखा धोबी,सोनी पूजा बिशनगढ़ व सोनी दिवाली बिशनगढ़,तारा सोलंकी,सोनी अरुणा,कमला देवासी,पूजा घांची,कंचन रावल,भावना कुमावत,सोनू सोनी,चंचल माली,वर्षा कुमावत,माहेश्वरी राजपूत,पिंकी माली,रवीना राठौड़,धरमी घांची,फालगुणी देवी,चेतना घांची,पूनम सोनी,विनीता बोराणा,लता जीनगर,हीना माली, इन्द्रा परिहार,निरमा माली,हेमा गर्ग, पायल चौहान व पलक गोयल इत्यादि शामिल हैं।सभी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर गरबा नृत्य करने के साथ भेंट की गई तलवारें ग्रहण की।




