
कार्तिक मास में दीपदान व तुलसी सेवा का विशेष महत्व,राज श्री सुख की प्राप्ति संभव-प्रभुजी
-श्री राधा श्याम सुंदर संस्थान हरे कृष्ण आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम में जुटा
-पुखराज परिहार-
शिवगंज।श्री राधा श्याम सुंदर संस्थान शिवगंज के तत्वावधान एवं हरे कृष्ण आंदोलन को साढ़े तीन दशक से जन-मानस में गति देने व प्रचार-प्रसार में जुटे संस्थान के अग्रणी सदस्य यदुनन्दन दास प्रभुजी उर्फ माली छगनलाल सुंदेशा परिहार के नेतृत्व में कार्तिक मास(दामोदर मास) की शुरुआत के साथ ही 07 अक्टूबर,मंगलवार से दीपदान महोत्सव मनाया जा रहा हैं।यह महोत्सव एक माह 05 नवंबर तक चलेगा।

यदुनन्दन दास प्रभुजी ने दीपदान कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम दिन मंगलवार को प्रातःनगर की बहुप्रतीक्षित निजी शिक्षण संस्थान श्री सर्व हितैषी उच्च प्राथमिक विद्यालय से की।उन्होंने शाम को दीपदान कार्यक्रम अपने न्यू गोकुलवाड़ी स्थित आवास पर भव्यता के साथ कर नाम जप व मंत्र जप ‘हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण,हरे-हरे’ ‘हरे राम-हरे राम,राम-राम हरे-हरे’ करते हुए कार्तिक मास में दीपदान के महत्व को उपस्थित कृष्ण भक्त महिला-पुरुषों को समझाते हुए कहा कि कार्तिक मास में दीपदान व तुलसी की पूजा करने से लक्ष्मी माता व विष्णु भगवान की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त होकर व्यक्ति को राज श्री सुख प्रदान होता हैं।

प्रभुजी ने कहा कि शास्त्रों में कार्तिक मास के दौरान दीपदान करने को बहुत ही शुभ फल देने वाला माना गया हैं इसलिए इस पवित्र मास में नित्य सूर्योदय से पहले निंद त्याग कर स्नान आदि से निवृत्त होकर नदी या तालाब में दीपदान करने से विशेष पुण्य लाभ अर्जित होता हैं।
यदुनन्दन दास ने कहा कि कार्तिक मास में अक्षय लाभ की प्राप्ति के लिए प्रत्येक इन्सान को चाहे वह स्त्री हो या पुरुष विशेष रुप से सूर्योदय से पहले उठना,तुलसी की सेवा करना, ब्रह्मचर्य का पालन करना,शयन खाट की बजाय नीचे जमीन पर करना, भोजन पर नियंत्रण रखना,हो सके तो धाम वास पर जाना वरना अपने घर पर ही भगवान नाम का जप करना,नियमित नहीं तो कम से कम एकादशी का व्रत रखना इत्यादि मुख्य बातों पर ध्यान देने की जरुरत पर बल दिया।
कार्यक्रम में कृष्ण भक्त श्रीमती नेहा कुमावत ने भी कार्तिक मास में दीपदान व तुलसी पूजन के महत्व पर अपने विचारों से उपस्थित स्त्री-पुरुष भक्तों को लाभान्वित किया।सोनु मंडोरा,प्रकाश टांक व शिक्षक दिनेश ओझा ने भी नाम जप कर कृष्ण भक्ति को बढ़ावा दिया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति-
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के वरिष्ठ सदस्य नगरपालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण परिहार,पूर्व पार्षद मोहनलाल सोलंकी,माली समाज नवयुवक मंड़ल अध्यक्ष नरेंद्र परिहार, मंत्री महेश टांक,विजय सुंदेशा,श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश सोलंकी,संस्थान के अन्य सदस्य ओमप्रकाश परिहार,छगनलाल परिहार,अर्जुन फूलवाला, विजयराज भाटी, मदनलाल भाटी,जगदीश परिहार,सुरेश गहलोत,मदनलाल मंड़ोरा,कानाराम परिहार,रमेश सोलंकी, प्रकाश परिहार,दिलीप कुमावत, पियूष कुमावत,मातृशक्ति में सीता देवी सुंदेशा,चंचल देवी परिहार,बदामी देवी गहलोत, गुणिया देवी कुमावत व निहारीका इत्यादि करीब 100 से भी अधिक महिला-पुरुषों ने सम्मिलित होकर स्थापित की गई भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के समक्ष अपने हाथों से दीपदान करने का लाभ लिया।
दूसरे दिन बुधवार को सुबह लार्ड कृष्ण स्कूल शिवगंज में भी दीपदान, प्रवचन व नाम जप कार्यक्रम रखकर धर्मप्रेमी लोगों को लाभान्वित किया गया।तीसरे दिन गुरुवार को सुबह शिक्षण संस्थान शारदा शक्तिपीठ पर भी कार्यक्रम रखा गया हैं।यह महोत्सव अवनरत 05 नवंबर तक जारी रहेगा।
कौन हैं यदुनन्दन दास प्रभुजी-
सिरोही जिला अन्तर्गत सिरोही के निकट स्थित छोटे से गांव रामपुरा निवासी माली छगनलाल सुंदेशा परिहार तकरीबन वर्ष 1990 में व्यापारिक दृष्टि से सपरिवार महानगर मुंबई बस गए।इस दौरान वे भक्ति भावना जागृत होने पर वहां
‘इस्कॉन’ अर्थात अन्तरराष्ट्रीय कृष्ण भावना मृत संघ द्वारा विश्व भर में चलाए जा रहे हरे कृष्ण आंदोलन से जुड़ गए।वहीं से वे इस्कॉन के मुख्य उद्देश्य की ओर अग्रसर होकर इस आंदोलन से जन-मानस को जोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार व भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को फैलाने की मुहिम में जुट गए।
उन्होंने वर्ष सन 1998 में मुंबई छोड़कर व्यापार के लिए शिवगंज को चुना और सपरिवार बस भी गए कालान्तर में उन्हें कृष्ण भक्ति व आंदोलन की सर्वत्र अलख जगाने पर यदुनन्दन दास प्रभुजी के नाम से नवाजा गया।
इनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरे कृष्ण आंदोलन की सफलता का राज यह हैं कि पहले हरे कृष्ण ग्रुप और अब नवगठित श्री राधा श्याम सुंदर संस्थान शिवगंज के तत्वावधान में पिछले महिनों पहली बार शिवगंज की पावन गौशाला धरा पर आयोजित तीन दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा के कार्यक्रम को भी भारी सफलता मिली।जगन्नाथ रथ यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से हजारों-हजार धर्मप्रेमी स्त्री-पुरुषों ने प्रवचनों सहित विभिन्न प्रयोजनों के साथ भगवान जगन्नाथ का रथ अपने से खिंचने का लाभ लिया।यह धार्मिक आयोजन जनता द्वारा बेहद सराहा गया।
यदुनन्दन दास प्रभुजी वर्तमान समय में शिवगंज की न्यू गोकुलवाड़ी काॅलोनी में निवासरत हैं और बाजार के मध्य स्थित व्यवसायिक आर.के.कॉम्प्लेक्स में अपने प्रतिष्ठान में कपड़ों का कारोबार चलाते हुए हरे कृष्ण आंदोलन से जन-मानस को जोड़कर कृष्ण भक्ति की ओर प्रेरित कर रहे हैं।
शिवगंज में संचालित श्री राधा श्याम सुंदर संस्थान में सदस्यों की संख्या 51 के करीब हैं।सभी सदस्य मिलजुल कर टीम वर्क से कृष्ण भक्ति आंदोलन में सहयोग की भावना से कार्य कर रहे हैं।




