
नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने गोद लेकर दूसरी बार किया देवमाली धाम का दौरा
-विकास की राह आसान देख ग्रामीणों ने मेघवाल का किया स्वागत,सर्वागींण विकास पर की चर्चा
-पुखराज परिहार-
सिरोही/मसूदा।’’भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति(नेताजी फाउण्ड़ेशन) मुख्यालय सिरोही द्वारा ब्यावर जिले की मसूदा तहसील अन्तर्गत भगवान देवनारायण के समाधि स्थल देवमाली धाम के सर्वागींण विकास व जन कल्याणकारी रचनात्मक कार्याे हेतु पर्यटन स्थल देवमाली गांव को गोद लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल ने सोमवार को दूसरी बार दौरा किया।

मेघवाल ने देवमाली धाम पहुंचकर भगवान देवनारायण जी को धोक लगाने के बाद देवमाली ग्राम पंचायत के लोगों व देवधाम के सभी भक्तगणों से भेंटकर देवमाली गांव के सर्वागींण विकास पर चर्चा की। इस मौके पर देवमाली धाम के सभी भक्तगणों ने गोद लेने पर विकास की राह आसान होती देख खुशी में नेताजी फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल का सपत्नीक साफा व भगवान देवनारायण का दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जोश खरोस के साथ स्वागत-सम्मान किया।

नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम अधिकारी ने इस मौके पर विकास की दृष्टि से बिजली, पानी,रोड़ व देवनारायण भगवान के मंदिर के सामने बने चौराहे पर भी ध्यानाकर्षित किया।इस चौराहे को सुव्यवस्थित व भव्य बनाने का भी निर्णय लिया।साथ ही गली मोहल्ले के चौराहे के सौन्दर्यकरण पर भी विचार विमर्श किया।राष्ट्रभक्तों की प्रतिमाऐं लगाकर गांव के सौन्दर्यकरण में चारचांद लगाने पर भी चर्चा कर

ग्रामवासियों से रचनात्मक सहयोग की अपील की।साथ ही मेघवाल ने देवमाली गांव में 33 केवी जीएसएस हेतु ग्राम पंचायत से भूमि उपलब्ध कराने की भी चर्चा की।मेघवाल ने कहा कि मेरा राज्य सरकार से 33 केवी जीएसएस बनाने हेतु भरसक प्रयास जारी है। 33 केवी जीएसएस बनने से देवमाली पंचायत व नन्दवाडा पंचायत के लगभग 18 गांवो को इससे सीधा लाभ प्राप्त होगा एवं लोगों को 24 घण्टे बिजली उपलब्ध होगी जिससे पर्यटन स्थल देवधाम को काफी राहत प्राप्त होगी। मेघवाल ने कहा कि मेरा अथक प्रयास है कि इस पर्यटन स्थल को न केवल भारत में बल्कि विदेशो में भी इसकी चर्चा रहे।इस धाम पर देश विदेश के कैंसर पीडित लोग यहां आकर लाभ प्राप्त करते है। इससे बढ़कर और कोई खुशी नहीं हो सकती। इस मौके पर भगवान देवनारायण धाम के पुजारी जीवाराम, रायमल गुर्जर,रामप्रताप,रामकरण,दयाल,लीलाराम, दयाल, सावरलाल गुर्जर सहित गांव के गणमान्य नागरिक व प्रबुद्धजन मौजूद थे।




