
नेताजी फाउण्ड़ेशन ने आवंटित भूमि पर राष्ट्रीय भवन, कम्यूनिटी हाॅल व संग्रहालय बनाने की घोषणा की
-नेताजी के 23 जनवरी को 129 वीं जन्म जयंती पर होगा भूमि पूजन-राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल
-पुखराज परिहार-
सिरोही।अखिल भारतीय ‘‘भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति(नेताजी फाउण्ड़ेशन) मुख्यालय सिरोही के नाम हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में आवासन मण्डल द्वारा आवंटित भूमि पर आगामी 23 जनवरी को नेताजी के 129 वीं जन्म जयंती के पुनित अवसर परराष्ट्रीय भवन,कम्यूनिटी हाॅल व संग्रहाल बनाने के लिए भूमि पूजन किया जायेगा। 
नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल ने दीपावली पूर्व तोहफे के रूप में उक्त घोषणा करते हुए मीडिया के समक्ष बडा खुलासा किया कि राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी सिरोही में नेताजी सुभाष मार्ग स्थित नेताजी सुभाष के नाम आवंटित भूमि जिस पर नेताजी सुभाष का राष्ट्रीय भवन कम्यूलिटी हॉल व नेताजी का राष्ट्रीय संग्रहालय बनाया जाना प्रस्तावित है।उक्त भूमि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक 2143 दिनांक 24.01.2002 के तहत यह भूमि आवंटित हैं।आवंटित भूमि का क्षेत्रफल 1085 वर्गमीटर है जिसकी कुल राशि 4,17,725/- रूपये है उक्त राशि भरने की स्वीकृति नेताजी संस्थान ने आवासन मण्डल को पूर्व में जारी की जा चुकी है।चूंकि आवासन मण्डल द्वारा मामले में अधिक विलम्ब व उदासीनता पूर्ण रवैया अपनाने से अब उक्त मामला हमारे कार्यालय के पत्र क्रमांक 1990 दिनांक 14.10.2025 को राज्य व केन्द्र सरकार के हवाले किया गया है।जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र मोदी व राजस्थान आवासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा को पत्रावली प्रेषित कर नेताजी फाउण्ड़ेशन ने 03 विकल्प सरकार के सामने प्रस्तुत किये है।

पहला विकल्प-राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा आवंटित भूमि की कुल राशि 4,17,725/- जो दी गई है संस्था ने भरने की स्वीकृति जारी की है।दूसरा विकल्प-केन्द्र व राज्य सरकार से आवंटित भूमि को एक रूपया लीज पर देने की मांग दोहराई है।क्योंकि महान स्वतंत्रता सैनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने भारत को आजादी देने में महानतम योगदान दिया है।भारत नेताजी का सिर ऋणी हैं।अतःकेन्द्र व राज्य सरकार से उदारता बरतने की अपील की है। तीसरे विकल्प में-आवंटित भूमि को राज्य सरकार चाहे तो विभिन्न राष्ट्रभक्तों व स्वतंत्रता सैनानियों, सामाजिक संगठनो एवं विभिन्न समाजों के नाम जैसा कि राज्य सरकारें निःशुल्क भूमि आवंटित करती है तो नेताजी सुभाष जिसने देश की आजादी में त्याग,वीरता व बहादूरी का परिचय दिया है।ऐसे राष्ट्रभक्त के नाम आवंटित भूमि को निःशुल्क सरकार को दी जानी चाहिए।उपरोक्त तीनों बिन्दुओं में से किसी एक बिन्दु पर केन्द्र व राज्य सरकार उचित निर्णय लेकर हमें इसकी स्वीकृति आदेश जारी करावे ताकि आगामी 23 जनवरी 2026 को नेताजी के 129 वें जन्म जयंती समारोह के पुनित अवसर पर नेताजी के नाम राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी सिरोही में आवंटित भूमि पर देश के प्रधानमंत्री एवं नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा उक्त भूमि का भूमि पूजन किया जा सके।
नेताजी फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी मेघवाल ने कहा कि सिरोही वासियों के लिए दिपावली के तोहफे के रूप में सिरोही जिले को एक नई सौगात देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है एवं मेरे 33 वर्षो की नेताजी के नाम की यह राष्ट्रभक्ति का फल मैं सिरोही जिले वासियो को देना चाहता हूं।यह बहुत ही खुशी की बात है कि सिरोही जिले के सभी राजनैतिक दलो, सामाजिक संगठनो,जिले के प्रबुद्ध नागरिकों व राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड में रहने वाले सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि मैं सिरोही जिला मुख्यालय में नेताजी के नाम राष्ट्रीय भवन,कम्यूनिटी हॉल व नेताजी का राष्ट्रीय संग्रहालय हेतु भूमि पूजन 23 जनवरी 2026 को नेताजी के 129 वें जन्म जयंती समारोह पर किया जाना प्रस्तावित व सुनियोजित है। 
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी जिले वासी कदम से कदम मिलाकर इस पुनित कार्यक्रम में सहयोगी बनें।साथ ही राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड के सभी लोगों व अन्य संगठनो से भी निवेदन है कि वे नेताजी की आवंटित भूमि पर किसी भी प्रकार से कोई कार्यक्रम व अन्य गतिविधियां आयोजित नहीं करे अन्यथा आयोजनकर्ता के विरूद्ध प्रभावी ठोस कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।




