
नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2029 विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति का जज्बा जाग्रत किया
-राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने एक दिन में कालन्द्री के चार विद्यालयों में परिलक्षित वार्ता दी
-पुखराज परिहार-
सिरोही। “भारत रत्न” नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने निःशुल्क शिक्षादान अभियान के अंतर्गत एक ही दिन में सिरोही उपखंड क्षेत्र के कालंद्री कस्बे की चार विद्यालयों में क्रांतिकारी उद्बोधन के जरिए 2029 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।


अभियान के प्रभारी अधिकारी मेघवाल ने कालंद्री में पहुंच कर पीएम श्री राजकीय केन्द्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में 525,महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 118,आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में 988 एवं राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में 398 देश की भावी युवा पीढ़ी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनमें राष्ट्रभक्ति का जज्बा जगाया।उन्होंने इस दौरान युवाओं में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, साक्षरता अभियान,जल व बिजली की बचत,नारी चेतना,सामाजिक कुरीतियों, पर्यावरण,भ्रष्टाचार उन्मूलन व मानवाधिकारों जैसे देश के प्रमुख मुद्दो पर परिचर्चा एवं सौर उर्जा के साथ-साथ चित्रकला विषय कला शिक्षा के महत्त्व को बताते हुए स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रेरित किया।
मेघवाल ने इसके अलावा नई पौध में नैतिक मूल्यों एवं सुसंस्कारित शिक्षा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप आजादी महानायक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस,शहीदे आजम भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव एवं महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद पर परिलक्षित वार्ता के जरिए राष्ट्रभक्ति का जज्बा जाग्रत किया।

कार्यक्रम में जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियन्ता अनिल मीणा व पाताराम मेघवाल ने सौर ऊर्जा व बिजली बचत की जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य पी शैलवम,महात्मा गांधी विद्यालय के संस्था प्रधान भावेश राजपुरोहित, आदर्श विद्या मंदिर के संस्था प्रधान करण सिंह राठौड़,सीनियर माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान दुर्गाराम मकवाना ने नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल के शिक्षा व राष्ट्रहित के क्षेत्र में किये जा रहे अविस्मरणीय रचनात्मक कार्यो पर अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में मेघवाल द्वारा युवा पीढी में राष्ट्रभक्ति का सुखद संदेश देकर अनुकरणीय मिसाल कायम की है।हम सभी संस्था प्रधान सामुहिक रूप से इनके सराहनीय कार्यो पर गर्व महसूस करते है।

इस अवसर पर व्याख्याता बी.एल. मीणा,डॉ.राकेश पालीवाल,राजाराम वैष्णव,महात्मा गांधी विद्यालय के अध्यापक भरत कुमार सगरवंशी, विराट राठौड,प्रवीण कुमार छीपा हिमांशू,मोहनलाल,आदर्श विद्या मंदिर के स्टाफ भैयाजी,सीनियर माध्यमिक विद्यालय के नरेश वैष्णव, व्याख्याता सोहन,सनद,बाबूलाल प्रजापत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडवोकेट संजय रावल,जगदीश प्रजापत सहित सभी विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



