
गत वर्ष-2024 के प्रथम शिविर में 620 स्मार्ट कार्ड बनवाकर वरिष्ठों को किया था लाभान्वित
-मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बाबूलाल ग्वाला ने नगरवासियों से शिविर का लाभ उठाने का किया आह्वान
-पुखराज परिहार-
शिवगंज।वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्मार्ट कार्ड बनवाने को श्री जागनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में 15 नवंबर, शनिवार को द्वितीय शिविर आयोजित किया जा रहा हैं।
श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सिरोही के संयुक्तावधान में प्रस्तावित इस शिविर के माध्यम से जिन पुरुषों की उम्र 15 नवंबर 1965 या उससे पूर्व की हैं को स्मार्ट कार्ड बनवाकर प्रदान किए जायेंगे।
एक दिवसीय शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक रहेगा।शिविर में सिरोही डिपो के रोडवेज प्रबंधक यशवंत राज सिंघाडिया एवं उनके विभागीय साथी भी उपस्थित रहेंगे।

श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट के मंत्री गंगाराम गोयल ने दैनिक मरुनाद को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता को अपने आधार कार्ड की स्पष्ट फोटो काॅपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो तथा 40/-रुपए शुल्क जमा करवाने होंगे।कार्ड तैयार होने के पश्चात प्रत्येक आवेदनकर्ता को बकायदा सूचना दी जाकर मंदिर कार्यालय से वितरण किया जायेगा।
गोयल ने बताया कि गत वर्ष 2024 में आयोजित प्रथम शिविर में भी मंदिर ट्रस्ट द्वारा करीब 620 वरिष्ठ नागरिकों को स्मार्ट कार्ड बनवाकर लाभान्वित किया गया था।

मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बाबूलाल ग्वाला ने समस्त वरिष्ठ नागरिकों से शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया हैं।उन्होंने बताया कि शिविर में स्मार्ट कार्ड बनने के बाद राजस्थान सरकार की लोक कल्याण नीति के अनुरूप किराए में 50% की छूट प्रदान की जायेगी।निर्मित स्मार्ट कार्ड की अवधि 05 वर्ष रहेगी।इस समय सीमा के उपरान्त स्मार्ट कार्ड का नवीनीकरण किया जाना आवश्यक होता हैं।
मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी प्रेसनोट में बताया गया कि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को रोडवेज किराए में शत-प्रतिशत छूट का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित हैं।इस शिविर में दिव्यांगों के लिए भी स्मार्ट कार्ड बनवाकर दिए जायेंगे।इनके लिए आयु की कोई पाबंदी नहीं हैं।
ट्रस्ट की ओर से बताया गया हैं कि कोई भी वरिष्ठ जन चाहे तो शिविर से पूर्व भी मंदिर ट्रस्ट कार्यालय आकर मांगी गई आधार कार्ड की फोटो प्रति,पासपोर्ट साइज फोटो व 40 रुपए शुल्क जमा करवा सकता हैं।शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन की आवश्यक तैयारी ट्रस्ट के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा की जा रही हैं।





