
नेताजी फाउण्ड़ेशन के सिरोही जिलाध्यक्ष पद पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश रावल मनोनीत
फाउण्ड़ेशन की गतिविधियों को जिले में प्रभावी ढंग से संचालित व संपादित करने के लिए राष्ट्रहित में उठाया कदम

-पुखराज परिहार-
सिरोही। “भारत रत्न” नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय फाउण्ड़ेशन के सिरोही जिलाध्यक्ष पद का दायित्व जिले के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश रावल को सौंपा गया हैं।
नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय/ प्रदेशाध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने कार्यालय आदेश जारी कर राष्ट्रहित में राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सिरोही जिला अन्तर्गत सक्रियता से संचालित व संपादित करने के लिए वर्तमान में शिवसेना के सिरोही जिला प्रमुख पद को सुशोभित कर रहे रमेश रावल को फाउण्ड़ेशन के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेशाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल रहे लुम्बाराम मेघवाल ने नेताजी फाउण्ड़ेशन की पूर्व में गठित जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रावल को आगामी 15 दिवस में भीतर अपनी नई कार्यकारिणी गठित कर प्रदेश हाईकमान को अवगत कराने के आदेश दिए हैं।

मेघवाल ने दैनिक मरुनाद को बताया कि नेताजी फाउण्ड़ेशन की प्रभावी गतिविधियों को जिले में बल देकर संचालित करने के लिए राष्ट्रहित में इस प्रकार का परिवर्तन निहायत ही जरुरी समझकर किया गया हैं।




