
कैंसर रोग के प्रति जागरुक रहकर ही जीवन की सुरक्षा संभव हैं-लुंबाराम मेघवाल
-नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 02 विद्यालयों के 520 विद्यार्थियों जागरुकता व क्रांति का पढ़ाया पाठ
-पुखराज परिहार-
शिवगंज।”भारत रत्न” नेताजी सुभाषचन्द्र बोस फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने कहा कि कैंसर जैसी भयानक बिमारी के प्रति जागरुक होकर ही अपने जीवन की सुरक्षा की जा सकती हैं।इस बिमारी के होने का मूल कारण वर्तमान परिपेक्ष में मनुष्य की तनावपूर्ण जीवनशैली,असंतुलित कैमिकल युक्त आहार व शारीरिक निष्क्रियता ही हैं।

वे राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस से कैंसर के विरूद्ध,युद्ध व जागरुकता ही सुरक्षा अभियान तथा राष्ट्रगीत वंदेमातरम की 150 वीं वर्षगाठ पर नेताजी फाउण्डेशन के तत्वावधान में मनाये जा रहे पखवाड़े के तहत शिवगंज उपखंड अन्तर्गत पालड़ी एम.गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व महात्मा गांधी विद्यालय में उद्बोधन देकर विद्यार्थियों को जागरुकता व क्रांति का पाठ पढ़ा रहे थे।
नेताजी फाउण्ड़ेशन के बैनर तले पिछले 33 वर्षों से निःशुल्क शिक्षादान कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों में महान राष्ट्रभक्त नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सहित आजादी के परवाने महानायकों पर क्रांतिकारी उद्बोधन देकर भावी युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का जज्बा जागृत कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी मेघवाल द्वारा भयानक बिमारी कैंसर के प्रति जागरुकता व आजादी की क्रांति शुत्रधार राष्ट्रगीत वंदेमातरम पर शनिवार से मनाये जा रहे पखवाड़े के दूसरे दिन पालड़ी एम.गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 342 व महात्मा गांधी विद्यालय के 178 कुल 520 छात्र-छात्राओं को उद्बोधन देकर लाभान्वित किया।

मेघवाल ने दोनों विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने,राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने सहित राष्ट्रहित के अनेक मूद्दो जैसे भ्रष्टाचार उन्मूलन, बिजली की चोरी,नारी चेतना एवं सामाजिक कुरीतियों पर परिचर्चा करते हुए पखवाड़े का मुख्य विषय कैंसर रोग के प्रति जागरुक रहने व 07 नवंबर 1875 को बंकिमचंद चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रगीत वंदेमातरम पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।
इस मौके पर युवाओं के संग कैंसर के विरूद्ध,युद्ध व जागरूकता ही सुरक्षा हैं का संदेश देते हुए मेघवाल ने कैंसर के प्रमुख कारणों व लक्षणों की जांच व विभिन्न आयामों पर जानकारी उपलब्ध करवायी।आपने कहा कि जीवनशैली में परिवर्तन जैसे तम्बाकू और नशे से दूरी,पौष्टिक भोजन, नियमित व्यायाम,सकारात्मक सोच व समय-समय पर जांच कराकर कैंसर को रोका जा सकता है।

इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी ने नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल के शिक्षा व राष्ट्रहित के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके द्वारा वर्तमान परिपेक्ष में युवा पीढी में राष्ट्रभक्ति का सुखद संदेश देकर अनुकरणीय मिसाल कायम की जा रही है।
कार्यक्रम में अध्यापक नारायणलाल प्रजापत,महात्मा गांधी विद्यालय के अध्यापक बंधुओं सहित विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा कर प्रेरणादायी शिक्षा का लाभ प्राप्त किया।





