Explore

Search

December 31, 2025 11:45 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल की अभिनव पहल

नेताजी फाउण्ड़ेशन के तत्वावधान में चार दिनों में 1859 छात्र व 100 नरेगा मजदूर लाभान्वित

-कैंसर जागरुकता व राष्ट्रगीत वंदेमातरम की 150 वीं वर्षगाठ पर फाउण्ड़ेशन ने मनाया पखवाड़ा

-पुखराज परिहार-
सिरोही।अखिल भारतीय “भारत रत्न” नेताजी सुभाषचन्द्र बोस फाउण्ड़ेशन मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैंसर दिवस व राष्ट्रगीत वंदेमातरम की 150 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष में मनाये गये पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने अंतिम चार दिनों में सिरोही उपखंड की एक व पिंडवाड़ा उपखंड की चार विद्यालयों में क्लास लेकर अध्ययनरत कुल 1859 विद्यार्थियों एवं तकरीबन 100 नरेगा मजदूरों को जागरुकता व राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाकर लाभान्वित किया।

नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सिरोही जिला गोद अभियान के प्रभारी अधिकारी लुंबाराम मेघवाल ने धाराप्रवाह उद्बोधन देकर सिरोही उपखंड के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय डोडूआ में 398,पिंड़वाड़ा उपखंड के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय उन्दरा में 378,पिंड़वाड़ा उपखंड के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवेरा में 358,स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल झाडोली में 640 व राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय झाडोली में 85 विद्यार्थियों एवं पखवाड़े के अंतिम दिन झाडोली के निकट ही सिवेरा रोड़ पर कार्यरत लगभग 100 सहित कुल 1959 की संख्या में लाभान्वित करने की उपलब्धि हासिल की हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने पखवाड़े के तहत सभी विद्यालयों व नरेगा मजदूरों को कैंसर जैसी भयानक बिमारी के प्रति सजग व जागरुक रहने का आह्वान किया।साथ ही देश के स्वतंत्रता सैनानियों में आजादी की चेतना जगा गये बंकिमचन्द चटर्जी द्वारा 07 नवंबर 1878 को रचित प्रेरणादायी राष्ट्रगीत वंदेमातरम को लेकर राष्ट्रप्रेम जागृत किया।

मेघवाल ने कैंसर के विरूद्ध,युद्ध लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि इस बिमारी का बचाव व जागरुकता ही उपाय हैं।सभी खान-पान, रहन-सहन का ध्यान रखें तो इस बिमारी से बचा जा सकता हैं।आमजन का खान-पान व रहन-सहन बिगड़ गया हैं।कैमिकल युक्त आहार लिए जाने व शारीरिक व्यायाम से दूर भागने के कारण यह बिमारी लोगों को चपेट में ले रही हैं।इसके प्रति सभी को जागरुक होने की जरूरत हैं।उन्होंने देश के भविष्य भावी युवा पीढ़ी विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों एवं सुसंस्कारित शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए बिजली चोरी, महिला उत्पीड़न,दहेज की कुप्रथा जैसे देश के ज्वलंत मूद्दो पर भी ध्यान आकृष्ट किया।

डोडूआ विद्यालय की संस्था प्रधान रीना सोनी,उन्दरा विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान अशोक कुमार संगरवंशी,सिवेरा में राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान बाबूलाल मीणा,विवेकानंद माॅडल विद्यालय के संस्था प्रधान श्याम व्यास व संस्कृत विद्यालय के संस्था प्रधान जेपी मीणा ने भी अपने प्रकट हुए हुए नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल की शिक्षा क्षेत्र के साथ कैंसर व राष्ट्रगीत वंदेमातरम पर पखवाड़ा मनाकर युवा पीढ़ी को जागरुक करने व राष्ट्रभक्ति का जज्बा जगाने की अभिनव पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।

सभी विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यालय का स्टाफ सहित शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही।जबकि नरेगा मजदूरों के कार्यक्रम में बिजली विभाग के लाइनमैन मनमोहन,दिनेश संत,मेट पुजा गहलोत,कंचन गर्ग,सुन्दर पुरोहित इत्यादि ने मौजूद रहकर नरेगा मजदूरों का उत्साहवर्धन किया।नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने अंतिम दिन नरेगा मजदूरों को आत्मीय सम्मान देकर पखवाड़े का विधिवत समापन किया।

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.