
नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एससी/एसटी अत्याचार निवारण कमेटी का किया गठन
-उच्च स्तरीय कमेटी में अध्यक्ष व सचिव सहित 8 सदस्य शामिल

(सिरोही हैडलाइन)
सिरोही। “शिक्षित बनो,संगठित रहो व संघर्ष करो” नारे के उद्घोषक भारतीय संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के 06 दिसंबर, शनिवार को महापरिनिर्वाण दिवस के पुनित अवसर पर ‘भारत रत्न’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल की अध्यक्षता में 08 सदस्यीय अनुसूचित जाति,जनजाति अत्याचार निवारण ‘नेताजी सुभाष कल्याण’ कमेटी का गठन किया गया हैं।

उच्च स्तरीय इस कमेटी में फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल अध्यक्ष एवं सिरोही के डाॅ.अनिल चौधरी (एम.डी) सचिव पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
कमेटी में आबुरोड़ पंचायत समिति प्रधान व वर्तमान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लीलाराम गरासिया,शिवगंज के वरिष्ठ जर्नलिस्ट पुखराज परिहार,सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग से सेवानिवृत उप निदेशक सिरोही के एम.एल मारु,सिरोही के ही सेवानिवृत आरएएस अधिकारी शंकरलाल मीणा,कलेक्टर कार्यालय सिरोही के प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र सिंह सोलंकी व सिरोही के सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट दिलीप राजपुरोहित को पदेन सदस्य के रुप में शामिल किया गया हैं।

फाउण्ड़ेशन एवं एससी/एसटी अत्याचार निवारण की नवगठित कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि समाज के वंचित वर्गो को मुख्य धारा में लाने के लिए बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेड़कर द्वारा किया गया संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना तथा दलितों के उत्कर्ष व उत्थान हेतु उनके महान योगदान के मद्देनजर महापरिनिर्वाण के पुनित अवसर पर अनुसूचित जाति व जानजाति के लोगों पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम के लिए कमेटी का गठन किया गया हैं।

मेघवाल ने बताया कि ‘नेताजी सुभाष कल्याण’ नामक अत्याचार निवारण कमेटी दलितों के उत्कर्ष व उत्थान के लिए बगैर किसी भेदभाव के समानता के आधार पर कार्य संपादित करेगी।अतःउक्त कमेटी को राष्ट्रहित में तुरंत प्रभाव से आदेश जारी किए जाते हैं।




