Explore

Search

December 31, 2025 8:04 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नेत्रदान-महादान की संकल्पना को साकार करता लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर

लायन मुकुटलाल अग्रवाल की पंचम पुण्यतिथि पर पांचवां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न

-लायंस क्लब द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में 528 मरीजो की जांच व 111 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित किए

(सिरोही हैडलाइन)
शिवगंज।लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन अत्यंत सफल एवं ऐतिहासिक रहा।इस शिविर में ग्रामीण एवं दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए कुल 528 मरीजों ने ओपीडी के माध्यम से अपनी आंखों की जांच करवाई।इन मेंसे 111 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया और उन्हें आबूरोड ग्लोबल हॉस्पिटल भेजा गया।यह अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

शिविर में मरीजों को निःशुल्क नेत्र जांच,मधुमेह एवं बीपी जांच,दवाइयों का वितरण तथा चयनित मरीजों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया।साथ ही ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।
यह सेवा प्रकल्प भामाशाह परिवार के सहयोग एवं लायंस क्लब की प्रेरणा से संपन्न हुआ।लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर पिछले 15 वर्षों से निरंतर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता आ रहा है।इस वर्ष यह पांचवां निःशुल्क शिविर लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व क्रय-विक्रय सहकारी समिति शिवगंज के व्यवस्थापक पद से सेवानिवृत स्वर्गीय लायन मुकुटलाल जी अग्रवाल की पांचवीं पुण्य स्मृति के पावन अवसर पर उनके सुपुत्र जितेन्द्र अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया,जिसमें परिवार के सदस्य सुनीता अग्रवाल,हार्दिक अग्रवाल एवं जतिन अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में जगन्नाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट,सेवा परमो धर्म, भारत विकास परिषद,अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता की और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।क्लब द्वारा पधारे सभी अतिथियों एवं मीडिया बंधुओं का स्वागत-सत्कार किया गया तथा भामाशाह परिवार का सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया।

इस विशाल सेवा प्रकल्प को सफल बनाने में क्लब के 30 से अधिक लायन सदस्यों ने पूर्ण समर्पण एवं सेवा भावना से योगदान दिया। लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर ने भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा के प्रभावी और जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।

शिविर में इनकी भी रही उपस्थिति-
शिविर के दरम्यान अग्रवाल क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष गंगाराम गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,सेवा परमो धर्म संस्था के अध्यक्ष दूदाराम गहलोत,सदस्य विष्णु भाई अग्रवाल,राजेंद्र अग्रवाल,भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत विकास अधिकारी शिवराज भाटिया,लायंस क्लब सुमेरपुर-जवाई के पदाधिकारी-सदस्य श्रवण राठी, मधुसूदन सिंहल व हरीश अग्रवाल इत्यादि ने आमंत्रण पर बतौर अतिथि उपस्थिति देकर लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर के पदाधिकारी-सदस्यों व दानदाता परिवार का हौसला बढ़ाया और भव्य आयोजन की सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Sirohi Headline
Author: Sirohi Headline

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy

Read More Articles

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.